छतरपुर: छतरपुर शहर में उस समय गाड़ियों की रफ्तार थम गई जब एक महिला नशे की हालत में बीच सड़क पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही. जिसको देखकर वहां से गुजरने वाले लोग रुक गए. सूचना मिलने पर पुलिस के पहुंचने के बावजूद महिला शांत नही हुई. तब महिला पुलिसकर्मी उसे पकड़कर हॉस्पिटल ले गईं. पता चला महिला नशे में थी.
छतरपुर में कलेक्टर बंगले के सामने नशे की हालत में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा - WOMAN HIGH VOLTAGE DRAMA
सिविल लाईन पुलिस के पहुंचने के बावजूद जारी रहा महिला का कारनामा. अस्पताल ले जाने पर पता चला कि महिला नशे की हालत में थी.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 17, 2024, 4:39 PM IST
महिला शराब के नशे की हालत मे कलेक्टर बंगला के सामने सड़क पर तमाशा करती रही. गाड़ियों को रोक कर लोगों से गाली गलौज करती रही. जानकारी मिलने पर सिविल लाईन थाना पुलिस वहां पहुंची. लेकिन महिला जब काबू में नहीं आई तो महिला पुलिसकर्मियों ने उस वहां से हटाया. पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहाँ उसका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. महिला ने जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों और नसोँ को भी परेशान किया. वहीं मौके पर पहुंचे टीआई सिविल लाइन बाल्मीक चौबे ने बताया महिला नशे में थी, जिसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उसका उत्पात जारी रहा.
- मुरैना में बीच सड़क पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, चलती गाड़ियों के बीच उसकी हरकतों से लोग परेशान
- शादी कराने मंडप में बैठा था युवक, बेटी लेकर पहुंच गई पत्नी, फिर जो हुआ हैरान कर देगा
विदिशा में शराब के नशे में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा
विदिशा के अहमदपुर रोड स्थित अभिनंदन गार्डन और अंग्रेजी शराब दुकान के पास शनिवार की रात एक महिला का नशे की हालत में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. महिला सड़क के बीचों-बीच लेट गई, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला से पूछताछ की और स्थिति को संभाला. पुलिस ने महिला को समझाइश देकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है.