बालोद: डौंडीलोहारा में दुर्ग से आ रही यात्री बस पलट गई. हादसे के वक्त बस में 35 मुसाफिर सवार रहे. दुर्घटना में सभी यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि एक यात्री का हाथ फ्रैक्चर हुआ है. एक के सिर में चोटे आई है. बाकी सभी को हल्की चोटें हैं. बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस तेज रफ्तार में अंडी मोड़ के पास से होकर गुजर रही थी. इसी दौरान बस रेलिंग को तोड़ते हुए पांच फीट नीचे पलट गई. हादसे के वक्त बस में बस का मालिक भी सवार था जिसे चोटें आई हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
यात्री बस रेलिंग तोड़ते हुए खेत में पलटी: अंडी मोड़ पर बस के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम और तहसीलदार पहुंच गए. बस में सवार मुसाफिरों के मुताबिक हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ. बस ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से ड्राइवर कर रहा था. अंडी मोड़ के पास ज्यादा रफ्तार होने की वजह से वो गाड़ी पर काबू नहीं रख पाया. हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. डौंडीलोहारा पुलिस फरार चालक की तलाश और घटना की जांच कर रही है.