छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा जैसी हो जाती डौंडीलोहारा में घटना, सवारियों से भरी बस बेकाबू होकर पलटी - PASSENGER BUS OVERTURNED

बालोद के अंडी मोड़ पर तेज रफ्तार यात्री बस बेकाबू होकर खेत में पलट गई. हादसे के वक्त बस में 35 यात्री सवार थे.

PASSENGER BUS OVERTURNED
सवारियों से भरी बस बेकाबू होकर पलटी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 6:03 PM IST

बालोद: डौंडीलोहारा में दुर्ग से आ रही यात्री बस पलट गई. हादसे के वक्त बस में 35 मुसाफिर सवार रहे. दुर्घटना में सभी यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि एक यात्री का हाथ फ्रैक्चर हुआ है. एक के सिर में चोटे आई है. बाकी सभी को हल्की चोटें हैं. बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस तेज रफ्तार में अंडी मोड़ के पास से होकर गुजर रही थी. इसी दौरान बस रेलिंग को तोड़ते हुए पांच फीट नीचे पलट गई. हादसे के वक्त बस में बस का मालिक भी सवार था जिसे चोटें आई हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

यात्री बस रेलिंग तोड़ते हुए खेत में पलटी: अंडी मोड़ पर बस के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम और तहसीलदार पहुंच गए. बस में सवार मुसाफिरों के मुताबिक हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ. बस ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से ड्राइवर कर रहा था. अंडी मोड़ के पास ज्यादा रफ्तार होने की वजह से वो गाड़ी पर काबू नहीं रख पाया. हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. डौंडीलोहारा पुलिस फरार चालक की तलाश और घटना की जांच कर रही है.

सवारियों से भरी बस बेकाबू होकर पलटी (ETV Bharat)

गाड़ी तेज रफ्तार में अंडी मोड़ के पास बेकाबू होकर पलट गई. गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से हादसा हुआ. बस में कुल 35 लोग सवार थे. :अनिल साहू, बस मालिक

बस हादसे के शिकार लोगों को इलाज के लिए यहां लाया गया है. सभी लोगों की हालत स्थिर है. एक मुसाफिर का हाथ टूटा है. बाकी सभी ठीक हैं. :वीएस चौरका, मेडिकल ऑफिसर

अंडी मोड़ के पास हुआ हादसा: हादसे के बाद आस पास के लोगों ने बस में फंसे मुसाफिरों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस को बुलाया गया. 108 की मदद से सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. मौके पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि सभी घायलों की हालत ठीक है. थोड़े इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी जाएगी.

बलरामपुर में यात्री बस पलटी, ब्रेक फेल होने से हादसा, खिड़कियों का कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला - Bus Overturns In Balrampur
छत्तीसगढ़ में प्राइवेट बस पलटी, बच्ची की मौत, तोरवा पुलिस ने ड्राइवर पर दर्ज किया केस - Bus Overturns In Chhattisgarh
बिलासपुर में रफ्तार का कहर, बारातियों से भरी बस पलटी - Bus overturns in Bilaspur
Last Updated : Nov 4, 2024, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details