झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष की अध्यक्षता में बिजली संकट को लेकर हाई प्रोफाइल बैठक, सांसद ढुल्लू महतो भी रहे मौजूद - Electricity Crisis In Bokaro

Meeting On Electricity Crisis. बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में गंभीर बिजली संकट की समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में बैठक की गई. उन्होंने कहा कि विभाग में सामानों की भारी कमी है, जो राज्य सरकार की फेलियर को दर्शाता है.

high-profile-meeting-regarding-electricity-crisis-in-bokaro
बिजली संकट को लेकर हाई प्रोफाइल बैठक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 13, 2024, 10:19 PM IST

बोकारो: इस भीषण गर्मी में बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में गंभीर बिजली संकट की समस्या गहरा गई है. इस समस्या को लेकर गुरुवार को बोकारो सर्किट हाउस में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में हाई प्रोफाइल बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो, बोकारो भाजपा विधायक बिरंचि नारायण, डीसी बोकारो, डीवीसी बोकारो स्टील और झारखंड ऊर्जा वितरण निगम के अधिकारी मौजूद थे.

बिजली संकट को लेकर बैठक (ETV BHARAT)

इस दौरान बिजली समस्या को लेकर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले तीन दिनों तक 15 से 16 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी. वहीं, 3 दिन के बाद लगभग 24 घंटे की बिजली आपूर्ति क्षेत्र की जनता के लिए किया जाएगा. बैठक में अधिकारियों ने पोल, तार, इंसुलेटर, ट्रांसफार्मर समेत अन्य सामानों की खरीदारी नहीं होने की भी शिकायत की. इस बैठक के दौरान सरकार को अनुरोध भेजने की भी बात कही गई.

मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार कहती है कि हमारे पास सर प्लस बिजली है. ऐसे में अगर लोगों को बिजली नहीं मिल रही है, तो उनका बयान पूरी तरह से हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से राज्य सरकार की फेलियर है, क्योंकि सामानों की भारी कमी विभाग में है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है, जो आश्वासन मिला है हमें विश्वास है कि अधिकारी जल्द इस पर खरा उतरेंगे. धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि बिजली को लेकर कोई सर्वे आज तक नहीं हुआ है. 20 साल पूर्व जो सर्वे हुआ था, उसी के मुताबिक बिजली आपूर्ति की जा रही है. ऐसे में पूरे धनबाद लोकसभा क्षेत्र में और सर्वे होना चाहिए ताकि पूरी स्थिति साफ हो सके.

ये भी पढ़ें:पेसा कानून लाने की तैयारी में चंपाई सरकार, 13 अनुसूचित जिलों में होगा विकास, जानिए क्या हैं प्रावधान

ये भी पढ़ें:राज्यभर में बनेंगे 12 फ्लाईओवर, रांची के सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर सितंबर तक तैयार करने का सीएम ने दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details