उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

High court का बड़ा आदेश: सिर्फ खेती में ही इस्तेमाल हो ट्रैक्टर, ईंट, मौरंग, बालू की ढुलाई न हो, कानून बने - high court tractor

ट्रैक्टर से होने वाले हादसों के मद्देनजर हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण आदेश दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

े्ु
े्िु

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 7:00 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कृषि कार्य के लिए बने ट्रैक्टर-ट्राली का इस्तेमाल ईंट, बालू, मोरंग, गिट्टी आदि की ढुलाई में करने से दुर्घटनाओं में रही मौतों को गंभीरता से लिया है और इस पर लगाम लगाने को कहा है. कोर्ट ने ट्रैक्टर-ट्राली का इस्तेमाल कृषि कार्य में ही करने की सलाह देते हुए परिवहन विभाग से जरूरत पड़ने पर इसके लिए कानून बनाने को भी कहा है.

यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने फिरोजाबाद के अरांव थानाक्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली से दुर्घटना में मौत के आरोपी संजय की जमानत अर्जी खारिज करते हुए दिया है. कोर्ट ने कहा कि अक्सर यह देखने में आता है कि जिन ट्रैक्टरों का मुख्य कार्य कृषि है और जिससे खेतों की जोताई, बुआई, कटाई व कृषि कार्य के लिए फसल एवं बीज की दुलाई का काम होता है, अनधिकृत रूप से उस ट्रैक्टर-ट्राली से ईंट, बालू, मोरंग, गिट्टी आदि की ढुलाई भी की जाती है.

ट्रैक्टर-ट्राली को मुख्य मार्ग व बाजारों के बीचों-बीच ले जाया जाता है. ट्रैक्टर की ट्राली काफी बड़ी होती है जिससे बाजारों में आवागमन में काफी परेशानी होती है और अक्सर इससे दुर्घटनाएं भी होती हैं एवं जानें में चली जाती हैं. ट्रैक्टर की ट्राली की बनावट इस प्रकार होती है कि उसे खेत में ही चलाया जा सकता है क्योंकि ट्रैक्टर आगे से बहुत छोटा और उसके पीछे लगी ट्राली ट्रैक्टर से चार गुना बड़ी होती है. उसमें न तो लाइट लगी होती है और न ही इंडीकेटर होता है. रात में पीछे से दिखाई न देने के कारण अक्सर इससे दुर्घटनाएं होती हैं और जानें चली जाती हैं. अधिकतर ऐसे लोग भी ट्रैक्टर ट्राली चलाते हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता.

कोर्ट ने कहा कि पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्राली का उपयोग गैर कृषि कार्यों के लिए किया जाना केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 एवं उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम 1998 का उल्लघंन है. समय-समय पर परिवहन विभाग द्वारा भी यह बताया जाता है कि ट्रैक्टर-ट्राली को अनावश्यक रूप से मुख्य मार्गों पर न चलाया जाए. ऐसे में परिवहन विभाग से अपेक्षा की जाती है कि इस प्रकार के अनाधिकृत ट्रैक्टर ट्रालियों पर अंकुश लगाए ताकि ट्रैक्टर-ट्राली से होने वाली दुर्घटना और मृत्यु को बचाया जा सके. साथ ही यह भी सुझाव दिया जाता है कि कृषि कार्य के लिए उपयोग होने वाले ट्रैक्टर-ट्राली का इस्तेमाल अनाज ढोने के लिए न करें बल्कि अन्य माल ढोने वाले वाहनों के प्रयोग के लिए किसानों को प्रेरित करें. जरूरत पड़ने पर इस पर कानून भी बनाना पडे तो इस दिशा में भी विचार करे.

ये भी पढ़ेंः यूपी में बंपर नौकरी : 10 हजार 235 पदों पर आवेदन का मौका, PET पास युवा कर सकेंगे अप्लाई

ये भी पढे़ंः स्टाम्प पेपर पर घोषणा कर देने से नहीं खत्म होता हिन्दू विवाह, हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details