प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिता की मौत होते ही उनके फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खाते से 30 लाख रुपये निकालने के आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामले की कार्यवाही पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार ने दिनेश मानवानी की याचिका पर दिया है. कोर्ट ने कहा कि याची के खिलाफ प्रथमदृष्टया अपराध नहीं बनता. अपराध बनता है या नहीं, यह ट्रायल के समय प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर तय होगा. याची ने कहा कि उसने पूरी रकम वापस कर दी है, इसलिए कोई अपराध नहीं बनता. ऐसे में केस कार्यवाही रद्द की जाए.
दिनेश मानवानी के खिलाफ उसकी मां ने केस दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि उसके पति के मृत्यु होते ही बेटे दिनेश ने फर्जी हस्ताक्षर कर उनके खाते से बड़ी धनराशि स्थानांतरित कर लिया था. पुलिस ने 23 जुलाई 2019 को चार्जशीट दाखिल की, जिस पर अदालत ने संज्ञान लेकर सम्मन जारी किया. याची के हाजिर न होने पर गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. याचिका में चार्जशीट, सम्मन व वारंट सहित पूरी केस कार्यवाही को रद्द करने की मांग की गई थी. शिकायतकर्ता मां के अधिवक्ता प्रारब्ध पांडेय का कहना था कि फोरेंसिक रिपोर्ट में याची द्वारा मृत पिता के फर्जी हस्ताक्षर से खाते से रकम निकालने की पुष्टि की गई है. याची ने अपराध किया है.