जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर प्रशासन ने जिला न्यायालयों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों और स्थाई लोक अदालतों में स्टेनोग्राफर ग्रेड-तृतीय हिन्दी और अंग्रेजी सहित ग्रेड द्वितीय-हिन्दी के खाली पदों पर सीधी भर्ती निकाली है. इस भर्ती में आवेदन पत्र भरना 23 जनवरी से शुरू हो जाएगा. आवेदन की अंतिम तारीख 22 फरवरी शाम 5 बजे तक है. आवेदन पत्र का शुल्क भी ऑनलाइन तरीके से जमा करवाया जा सकेगा.
यहां भरे जाएंगे फॉर्म :स्टेनोग्राफर भर्ती के एप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट horaj.nic.in पर जाकर भरा जा सकेगा. इन खाली पदों की संख्या में भर्ती प्रक्रिया के दौरान संशोधन, कमी और बढ़ोतरी की जा सकेगी. भर्ती परीक्षा शुल्क सामान्य श्रेणी से 750 रुपए, ओबीसी श्रेणी में 600 रुपए व एससी-एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 450 रुपए तय किया गया है. भर्ती में महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों और दिव्यांग जनों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. भर्ती में इंटरव्यू के लिए कुल खाली पदों की संख्या के बराबर वरीयतानुसार अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख तक भरे गए आवेदन पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे.