नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है. अब बीजेपी ने निगम के स्कूलों की बदहाली को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरा है. दरअसल, दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के निगम और राज्य सरकार के स्कूलों का निरीक्षण किया गया. इन स्कूलों की निरीक्षण रिपोर्ट सोमवार को हाई कोर्ट के समक्ष पेश की गई. रिपोर्ट में निगम के छह लाख और दिल्ली सरकार के दस लाख छात्रों की बदहाल स्थिति में पढ़ने का ब्योरा देख अदालत चौंक गई.
वहीं, इस पूरे मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने निगम और राज्य सरकार के स्कूलों की हालत को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की पोल खुल गई है. यह उनके पापों की सजा है इसलिए वह तिहाड़ जेल में बंद हैं.