दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट! लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में बढ़ाई गई सुरक्षा - Independence Day Delhi High Alert

Independence Day Delhi High Alert: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मंगलवार सुबह लाजपत नगर थाने के एसएचओ निर्भय कुमार ने थाने के तमाम पुलिस कर्मियों के साथ मौका मुआयना के लिए लाजपत नगर मार्केट का दौरा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 1:45 PM IST

नई दिल्ली: 15 अगस्त को लेकर दिल्ली हाई अलर्ट पर है. दिल्ली के सभी प्रमुख स्थल रेलवे स्टेशन एयर पोर्ट एवं सभी बड़े मार्केट जो ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाके हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. साथ ही बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड की टीम जगह जगह जांच कर रही है. पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है.

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में सख्त निगरानी

साउथ ईस्ट दिल्ली की बहुचर्चित लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट भी हाई अलर्ट पर है. यहां रोजाना हजारों देसी और विदेशी ग्राहक आते हैं. आज मंगलवार को लाजपत नगर थाने के एसएचओ निर्भय कुमार ने अपने थाने के तमाम पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिको बलों के साथ पैदल गस्त की. लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में तमाम सुरक्षा गार्डों और दुकानदारों को आगामी 15 अगस्त को लेकर ब्रीफिंग की गई, जिसमें उन्हें बताया गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर शक होने पर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें ताकि दिल्ली पुलिस उसकी तलाशी लेकर आगे कार्रवाई कर सके.

वहीं, आतंकवादी गतिविधियों से बचने के लिए दिल्ली के तमाम इलाकों में सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जा रहा है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और विभागों का रिस्पांस टाइम नोट किया जा सके. साउथ ईस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी हर्ष इंदौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "पूरे जिले में 30 से अधिक पिकेट लगे हुए हैं 15 अगस्त को देखते हुए बॉर्डर्स पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है बॉर्डर पर सख्त चेकिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ें-भारत मंडपम से इंडिया गेट तक निकाली गई तिरंगा बाइक रैली, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू हुए शामिल

एडिशनल डीसीपी ने कहा कि,"हमने फरीदाबाद और नोएडा के डीसीपी से भी मीटिंग की है. गेस्ट हाउस और होटल में चेकिंग की जा रही है. लाजपत नगर मार्केट में वीर सावरकर रोड और फिरोज गांधी मार्ग से दो-दो एंट्री पॉइंट बनाए गए हैं, जहां से लोग मार्केट में प्रवेश कर सकेंगे. हर व्यक्ति की चेकिंग की जाएगी जो मार्केट में प्रवेश करेगा. लोकल पुलिस और आउटर फोर्स को लगाया गया है. सीसीटीवी कैमरो से निगरानी की जा रही है. MWA,RWA की मदद से दुकानदारों को भी हर गतिविधि पर नजर बनाने के निर्देश दिए गए हैं. न सिर्फ लाजपत नगर मार्केट बल्कि पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी है.

यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में आतिशी के ध्वजारोहण करने पर संशय, विभाग ने मंत्री का आदेश मानने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details