यमुनानगर: नशे के खिलाफ हरियाणा पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में यमुनानगर में पुलिस चौकी हमीदा की टीम ने एक महिला को एक महिला को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला से हेरोइन बरामद कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
यमुनानगर में हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी हमीदा की टीम ने एक महिला को 4.50 ग्राम हेरोइन (स्मैक) साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हैरानी की बात यह है कि महिला का पति नदीम उर्फ पत्थर भी नशा तस्करी के केस में पहले से जेल में बंद है.
महिला से हेरोइन बरामद: चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम के उप निरीक्षक लखविंदर, मुख्य सिपाही अखिलेश, सुरेश, महिला एसपीओ ममता देवी इलाका चौकी में गस्त कर रहे थे. गस्त के दौरान उन्हें एक महिला काले रंग का बुर्का पहने आते हुए दिखाई दी. महिला पुलिस की टीम को देखकर पीछे मुड़कर तेज तेज कदमों से भागने लगी. ऐसे में शक के आधार पर महिला एसपीओ ममता देवी ने महिला को काबू किया. उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4.50 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई. पूछताछ के दौरान महिला की पहचान पुराना हमीदा खड्डा कॉलोनी के रूप में हुई है.