बूंदी. जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को हैरिटेज कार शो का आयोजन किया गया. शहर के हाड़ोती पैलेस की ओर से आयोजित कार शो में वर्ष 1940 से वर्ष 1960 के बीच देश में चलने वाली 20 विंटेज कारों को प्रदर्शित किया गया. बूंदी की सड़कों से गुजरी इन कारों को देखकर लोग रोमांचित हो उठे.
राजपुताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार के सचिव अविजित सिंह ने बताया कि बूंदी की ऐतिहासिक धरोहरों से लोगों को रूबरू करवाकर बूंदी के पर्यटन विकास को तेजी से बढ़ाने के लिए हैरिटेज कार शो का आयोजन किया गया है. इसमें वर्ष 1940 से वर्ष 1960 के बीच देश में चलने वाली कारों को प्रदर्शित किया गया. कार शो में शामिल कारों का काफिला रानीजी बावड़ी, नवल सागर, गढ़ पैलेस, हिंडोली होते रणथंभोर के लिए रवाना हुई.