राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में बनेगा हैंडीक्राफ्ट पार्क, जवाई नहर का होगा जीर्णोद्धार, जानिए बजट में और क्या मिला ? - Rajasthan Budget 2024 - RAJASTHAN BUDGET 2024

Jodhpur Gets in Rajasthan Budget, वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को भजनलाल सरकार का पूर्ण बजट पेश किया. इसमें जोधपुर को लेकर भी कई घोषणाएं की गई हैं. जानिए जोधपुर को क्या सौगातें मिली हैं...

राजस्थान बजट 2024
राजस्थान बजट 2024 (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 6:17 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर.भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में प्रदेश के हर क्षेत्र के लिए घोषणाएं हुई हैं. खासकर जोधपुर को लेकर सब की नजरें बजट पर बनी हुई थीं कि क्या अशोक गहलोत के बाद भी जोधपुर को लेकर भाजपा सरकार में घोषणाएं होंगी? वित्त मंत्री दीया कुमारी ने लोगों को नाराज नहीं किया और जोधपुर के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गईं. इनमें खास तौर से लंबे समय से चल रही हैंडीक्राफ्ट पार्क स्थापित करने की घोषणा हुई है. इसके अलावा जोधपुर के नजदीकी कांकाणी रोहट इंडस्ट्रियल एरिया में सोलर मैन्युफैक्चरिंग पार्क लगाने की बड़ी घोषणा की गई है. इससे रोजगार में वृद्धि होगी.

इसके अलावा जयपुर से जोधपुर के लिए ग्रीनफील्ड में एक्सप्रेसवे की भी परिकल्पना इस बजट में की गई है. पेयजल पर ध्यान देते हुए सरकार ने जोधपुर और पाली शहर की जलापूर्ति को बेहतर बनाने के लिए 194 किलोमीटर लंबी जवाई नहर के जीर्णोद्धार की घोषणा की है. 3 साल में इस पर 2000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. सूरसागर विधानसभा क्षेत्र स्थित चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना चौराहा से एम्स रोड पर ब्रिज बनाया जाएगा. इस पर 30 करोड़ खर्च होंगे. जोधपुर के व्यापारियों ने इस बजट को काफी आशाजनक बताया है.

पढ़ें.राजस्थान में खुलेंगे नए पॉलिटेक्निकल कॉलेज और IITs, मेधावी छात्रों को 3 साल तक फ्री इंटरनेट के साथ मिलेगा टैबलेट

यह हैं प्रमुख घोषणाएं

  1. जोधपुर और पाली शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए जवाई बांध से जोधपुर तक चरणबद्ध रूप से 3 वर्षों में 194 किलोमीटर लंबी क्षतिग्रस्त फील्ड नहर का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इस पर 2280 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  2. इंदिरा गांधी नहर आधारित वृद्धि पेयजल परियोजना देचू लोहावट के लिए 230 करोड़ रुपए
  3. 10 करोड़ रुपए की लागत से जोधपुर के रामराज नगर से राजीव गांधी नगर, विनोबा भावे नगर, वाया एनआरआई कॉलोनी के लिए सड़क बनेगी.
  4. प्रदेश में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनेंगे. इनमें जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, जोधपुर के लिए भी 350 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे बनेगा. इसके अलावा जयपुर-फलोदी तक 345 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे बनेगा.
  5. राजस्थान आवासन मंडल जोधपुर की बरली में आवास योजना के पांचवें चरण के तहत 1041 घर बनाएगा, जिसमें 218 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
  6. जोधपुर के शहरी ट्रांसपोर्ट में अब जल्दी इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी. इसके लिए सरकार मॉडर्न शेल्टर कम चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी.
  7. सरकार की टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गारमेंट्स एंड अपैरल पॉलिसी लाने की घोषणा. इसका लाभ जोधपुर सहित पश्चिम राजस्थान के टेक्सटाइल उद्योग को होगा.
  8. सरकार की ओर से डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब स्थापना करने की घोषणा की गई है. इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के पास जगह आवंटित भी कर दी थी. संभवत अब काम हो सकेगा.
  9. जोधपुर के कांकाणी और रोहट, पाली में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित होगा.
  10. जोधपुर कांकाणी, रोहट, पाली, मारवाड़ क्षेत्र के मारवाड़ इंडस्ट्रियल क्लस्टर में चरणबद्ध रूप से विकसित करने के लिए 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  11. राजस्थान टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेसिटी बिल्डिंग फंड के तहत जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर सहित 20 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसमें जोधपुर के पर्यटन केंद्रों का भी विकास होगा.
  12. बजट में वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो रहे जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर की ब्रांडिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर सरकार खर्च करेगी.
  13. मंदिर और धार्मिक स्थलों को विकसित करने की सरकार की घोषणा के तहत जोधपुर शहर के राजरण छोड़ मंदिर के लिए विकास कार्य होंगे.
  14. जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सरकारी कॉलेज में पीजी कोर्स शुरू होगा. जोधपुर के शेरगढ़ में अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावास बनेगा.
  15. जोधपुर के मेडिकल कॉलेज से संबंधित अस्पताल में स्पाइनल इंजरी सेंटर की स्थापना होगी, मथुरादास माथुर अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाएगा.
  16. फलोदी के लोहावट के उप जिला अस्पताल को जिला अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा.
  17. ओसियां विधानसभा क्षेत्र के सामराऊ पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया गया.

पढ़ें.वित्त मंत्री दीया कुमारी ने उदयपुर को दी कई सौगात, जानिए युवाओं की राय - Rajasthan Budget 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details