दुर्ग:प्रतिष्ठित हेमचंद विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित किया जा रहा है. आयोजन को लेकर सारी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. विश्वविद्यालय ने भी कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया है. दीक्षांत समारोह में नए राज्यपाल रमेन डेका और सीएम विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे. दीक्षांत समारोह का ये पूरा कार्यक्रम बीआईटी कॉलेज में होगा. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज जिला प्रशासन की टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंची.
हेमचंद विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल रमेन डेका और सीएम विष्णु देव साय होंगे शामिल - Hemchand University convocation
हेमचंद विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित हो रहा है. विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में नए राज्यपाल रमेन डेका और सीएम विष्णु देव साय शामिल होंगे. विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 6, 2024, 9:16 PM IST
छात्रों को बांटे जाएंगे स्वर्ण पदक:दीक्षांत समारोह में रिसर्च के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि हासिल करने वाले 68 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित होने वाले सभी छात्रों को मुख्य अतिथि स्वर्ण पदक देकर उनका हौसला बढ़ाएंगे. कार्यक्रम में जो छात्राएं शामिल होंगी उनको कोसे के रंग की साड़ी पहननी है. छात्रों के लिए सफेद कुर्ता और पायजामा पहनना है. कुर्ते पायजामे के साथ पगड़ी लगाकर छात्र गोल्ड मेडल हासिल करेंगे.
एएसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण:कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी ने दौरा किया. एडिशन एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि'' दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कॉलेज प्रबंधन को तैयारी के लेकर दिशा निर्देश दिया गया है.''