रांची:हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आधी राजधानी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मोरहाबादी मैदान के आसपास के सभी रास्तों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है. मोरहाबादी मैदान से लेकर रांची एयरपोर्ट तक पूरी तरह से पुलिस का पहरा है. हजारों की संख्या में समर्थक भी रांची पहुंच रहे हैं ऐसे में आज शाम 4:00 बजे के बाद राजधानी में आम लोगों के लिए आना जाना काफी मुश्किल होगा.
ट्रैफिक जवानों के कंधों पर बड़ा भार
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा तो बेहद कड़ी की ही गई है साथ ही साथ रांची एयरपोर्ट से लेकर शपथ ग्रहण समारोह स्थल तक भी अचूक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राजधानी में हर तरफ केवल पुलिस के जवान ही नजर आ रहे हैं. सबसे मुश्किल उस समय होगी जब शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होगा और सभी वीआईपी अपने-अपने कारकेड के जरिए एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे.
राहुल गांधी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के बाद वापस जाएंगे ऐसे में रांची के मोरहाबादी मैदान से लेकर एयरपोर्ट तक का रूट पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में रहेगा. इस दौरान ट्रैफिक जवानों के कंधों पर बड़ा भार होगा कि वह ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए सभी वीआईपी का मूवमेंट करवाये.
रिजर्व में पुलिस बल