खूंटी:जिले में 23 सितंबर को सीएम हेमंत सोरेन खूंटी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होंगे. 23 सितंबर को खूंटी और सिमडेगा जिला के लिए संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड में प्रस्तावित किया गया है. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी पहुंचेंगे और संयुक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस बीच सबसे खास बात यह है कि इसी दिन भाजपा का भी खूंटी में 'परिवर्तन यात्रा' कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. जहां जेपी नड्डा खूंटी के कचहरी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम को लेकर शनिवार शाम को समाहरणालय सभागार में डीसी लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान डीसी लोकेश मिश्रा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर लाभुकों को लाने की व्यवस्था, उनके बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, जलपान की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया.