ETV Bharat / spiritual

महाकुंभ में झारखंड सरकार का पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं को पहुंचाएगा सहायता, जानिए क्या है तैयारी - MAHA KUMBH 2025

महाकुंभ 2025 के लिए झारखंड से जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रयागराज में सहायता मिलेगी. राज्य पर्यटन विभाग ने इस दिशा में पहल की है.

Jharkhand Tourism Department
झारखंड पर्यटन विभाग की नाव (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2025, 8:34 PM IST

रांची: महाकुंभ 2025 को लेकर झारखंड सरकार भी श्रद्धालुओं की सहायता में जुट गई है. राज्य सरकार का पर्यटन विभाग और झारक्राफ्ट संगम तट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के लिए जगह-जगह विशेष कैंप लगा रहा है. इन कैंपों के जरिए ना केवल झारखंड से जानेवाले श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी. बल्कि कोई परेशानी होने पर उनकी सहायता स्थानीय पुलिस के सहयोग से की जाएगी.

झारखंड पर्यटन विभाग लगाएगा कैंप

इस संबंध में पर्यटन विभाग की निदेशक अंजली यादव ने बताया कि महाकुंभ स्थल पर श्रद्धालुओं की सहायता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से राज्य सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. पर्यटन विभाग के द्वारा कैंप लगाकर यहां के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ ज्योर्तिलिंग, बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट आदि के बारे में श्रद्धालुओं तक जानकारी पहुंचाई जाएगी ताकि आनेवाले समय में इसका लाभ झारखंड को मिल सके.

जानकारी देतीं पर्यटन विभाग की निदेशक अंजली यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड के पर्यटन स्थलों की दी जाएगी जानकारी

इसके लिए विभाग के द्वारा ऑडियो-वीडियो डाक्यूमेंट्री तैयार की गई है, जो श्रद्धालुओं को दिखाई जाएगी. सर्किट के मैप्स, बुकलेट और विभिन्न माध्यमों से हम अपने पर्यटन स्थलों के बारे में देश-दुनिया से महाकुंभ में आनेवाले श्रद्धालुओं को अवगत कराएंगे. इसके अलावा पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी सार्वजनिक की जा रही है. जिसके माध्यम से श्रद्धालु किसी तरह की परेशानी से अवगत करा सकते हैं ताकि उन्हें सहायता पहुंचाई जा सके.

प्रयागराज में 26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ

प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक संगम तट पर लगने वाले इस महाकुंभ में झारखंड से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डूबकी लगाने चल पड़े हैं. ऐसे में उन्हें कोई परेशानी ना हो और यदि आवश्यकता पड़े तो उन्हें सहायता मिल सके इसके लिए झारखंड सरकार ने भी तत्परता दिखाई है. जाहिर तौर पर कैंप के माध्यम से न केवल श्रद्धालुओं को सहायता मिल सकेगी, बल्कि देश-दुनिया से आए श्रद्धालु भी झारखंड में स्थित धार्मिक स्थलों के बारे में जान सकेंगे. जिससे झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

रांची से महाकुंभ जाना हुआ आसान, रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए किए हैं खास इंतजाम - RANCHI TO MAHA KUMBH

"प्रयागराज महाकुंभ 2025" में सम्मिलित होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को मिला आमंत्रण, यूपी सरकार की ओर से सौंपा गया पत्र - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

कुंभ स्नान को लेकर पलामू से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़, ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल - KUMBH 2025

रांची: महाकुंभ 2025 को लेकर झारखंड सरकार भी श्रद्धालुओं की सहायता में जुट गई है. राज्य सरकार का पर्यटन विभाग और झारक्राफ्ट संगम तट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के लिए जगह-जगह विशेष कैंप लगा रहा है. इन कैंपों के जरिए ना केवल झारखंड से जानेवाले श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी. बल्कि कोई परेशानी होने पर उनकी सहायता स्थानीय पुलिस के सहयोग से की जाएगी.

झारखंड पर्यटन विभाग लगाएगा कैंप

इस संबंध में पर्यटन विभाग की निदेशक अंजली यादव ने बताया कि महाकुंभ स्थल पर श्रद्धालुओं की सहायता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से राज्य सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. पर्यटन विभाग के द्वारा कैंप लगाकर यहां के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ ज्योर्तिलिंग, बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट आदि के बारे में श्रद्धालुओं तक जानकारी पहुंचाई जाएगी ताकि आनेवाले समय में इसका लाभ झारखंड को मिल सके.

जानकारी देतीं पर्यटन विभाग की निदेशक अंजली यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड के पर्यटन स्थलों की दी जाएगी जानकारी

इसके लिए विभाग के द्वारा ऑडियो-वीडियो डाक्यूमेंट्री तैयार की गई है, जो श्रद्धालुओं को दिखाई जाएगी. सर्किट के मैप्स, बुकलेट और विभिन्न माध्यमों से हम अपने पर्यटन स्थलों के बारे में देश-दुनिया से महाकुंभ में आनेवाले श्रद्धालुओं को अवगत कराएंगे. इसके अलावा पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी सार्वजनिक की जा रही है. जिसके माध्यम से श्रद्धालु किसी तरह की परेशानी से अवगत करा सकते हैं ताकि उन्हें सहायता पहुंचाई जा सके.

प्रयागराज में 26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ

प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक संगम तट पर लगने वाले इस महाकुंभ में झारखंड से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डूबकी लगाने चल पड़े हैं. ऐसे में उन्हें कोई परेशानी ना हो और यदि आवश्यकता पड़े तो उन्हें सहायता मिल सके इसके लिए झारखंड सरकार ने भी तत्परता दिखाई है. जाहिर तौर पर कैंप के माध्यम से न केवल श्रद्धालुओं को सहायता मिल सकेगी, बल्कि देश-दुनिया से आए श्रद्धालु भी झारखंड में स्थित धार्मिक स्थलों के बारे में जान सकेंगे. जिससे झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

रांची से महाकुंभ जाना हुआ आसान, रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए किए हैं खास इंतजाम - RANCHI TO MAHA KUMBH

"प्रयागराज महाकुंभ 2025" में सम्मिलित होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को मिला आमंत्रण, यूपी सरकार की ओर से सौंपा गया पत्र - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

कुंभ स्नान को लेकर पलामू से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़, ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल - KUMBH 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.