गुमला: सीएम हेमंत सोरेन आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुमला पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से सरकार बनाई तब से वे चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जब उन्होंने सरकार बनाई थी तब वे बच्चे की तरह दिखते थे, लेकिन विपक्ष के षड्यंत्र का सामना करते करते अब वे बूढ़े दिखने लगे हैं.
सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत गुमला पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन का कार्यकर्ताओं और लोगों ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने लगभग 1200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके साथ ही करोड़ों रुपए के परिसम्पतियों का भी वितरण किया. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से उनकी सरकार बनी है तब से उनके सामने इतनी चुनौतियां जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था.
सीएम ने कहा कि जब उन्होंने सरकार बनाई थी तब से ही वे अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं. उस वक्त ने एक बच्चे की तरह दिखते थे, लेकिन अब बूढ़े की तरह दिखने लगे हैं. ये विपक्ष का षड्यंत्र का नतीजा है कि वे आज इस तरह दिख रहे हैं. सीएम ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि इन विपक्षियों को झारखंड से खदेड़कर हमेशा हमेशा के लिए भगा देना है.
सीएम हेमंत सोरेन ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार बनी तभी उन्होंने कह दिया था कि ये गांव की सरकार है. यह झारखंडियों की सरकार है. सीएम ने कहा कि उन्होंने अपना वादा निभाया है. उन्होंने गांव-गांव और टोला-टोला में शिविर लगाकर अधिकारी लोगों की समस्या को सुन रहे हैं और उसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.