झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहले मैं बच्चे की तरह दिखता था, विपक्ष के कारण दिखने लगा बूढ़ा, गुमला में बोले सीएम हेमंत सोरेन - Sarkar Aapke Dwar program - SARKAR AAPKE DWAR PROGRAM

CM Hemant Soren in Gumla. सीएम हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुमला पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे उनके कारण अब बूढ़े दिखने लगे हैं, इससे पहले वे बच्चे की तरह दिखते थे.

CM Hemant Soren in Gumla
लोगों को संबोधित करते हेमंत सोरेन (हेमंत सोरेन एक्स)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 5:54 PM IST

गुमला: सीएम हेमंत सोरेन आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुमला पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से सरकार बनाई तब से वे चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जब उन्होंने सरकार बनाई थी तब वे बच्चे की तरह दिखते थे, लेकिन विपक्ष के षड्यंत्र का सामना करते करते अब वे बूढ़े दिखने लगे हैं.

लोगों को संबोधित करते हेमंत सोरेन (JharGov TV)

सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत गुमला पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन का कार्यकर्ताओं और लोगों ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने लगभग 1200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके साथ ही करोड़ों रुपए के परिसम्पतियों का भी वितरण किया. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से उनकी सरकार बनी है तब से उनके सामने इतनी चुनौतियां जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था.

सीएम ने कहा कि जब उन्होंने सरकार बनाई थी तब से ही वे अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं. उस वक्त ने एक बच्चे की तरह दिखते थे, लेकिन अब बूढ़े की तरह दिखने लगे हैं. ये विपक्ष का षड्यंत्र का नतीजा है कि वे आज इस तरह दिख रहे हैं. सीएम ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि इन विपक्षियों को झारखंड से खदेड़कर हमेशा हमेशा के लिए भगा देना है.

सीएम हेमंत सोरेन ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार बनी तभी उन्होंने कह दिया था कि ये गांव की सरकार है. यह झारखंडियों की सरकार है. सीएम ने कहा कि उन्होंने अपना वादा निभाया है. उन्होंने गांव-गांव और टोला-टोला में शिविर लगाकर अधिकारी लोगों की समस्या को सुन रहे हैं और उसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुमला में करीब 63674.54 लाख की लागत से 159 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं लोहरदगा में करीब 36786.28 लाख की राशि से कुल 188 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने गुमला जिले के कुल 150678 लाभुकों के बीच करीब 20488.80 लाख की राशि की लागत से परिसंपत्ति का वितरण किया. जबकि लोहरदगा में 12091 लाभुकों के बीच कुल 1282.83 लाख की राशि का परिसंपत्तियों का वितरण किया

सीएम के कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उरांव के अलावा क्षेत्र के झामुमो और गठबंधन के सभी विधायक और सांसद के अलावा आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

गुमला को सीएम हेमंत सोरेन की सौगातः 188 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास - Sarkar Aapke Dwar program

मंईयां सम्मान योजना के पैसे से लाल साड़ी खरीदेंगी झारखंड की महिलाएं, सीएम का आभार जताते हुए कही बात - Maiyan Samman Yojana

Last Updated : Sep 5, 2024, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details