झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने रामगढ़ के नेमरा पहुंचे हेमंत सोरेन, परिजनों से मिलकर हुए भावुक - Hemant Soren In Ramgarh

Hemant Soren reached Ramgarh. हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पुलिस अभिरक्षा में अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी.

Hemant Soren Reached Ramgarh
रामगढ़ में परिजनों से मिलते पूर्व सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 4:43 PM IST

अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने रामगढ़ के नेमरा पहुंचे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रामगढ़ः झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को पुलिस कस्टडी में अपने पैतृक आवास नेमरा पहुंचे और अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. इस दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन, भाई बसंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन सहित परिवार के तमाम सदस्य मौजूद थे.

श्राद्ध की सभी रीति का हेमंत ने किया निर्वहन

हेमंत सोरेन हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस कस्टडी में अपने पैतृक आवास नेमरा पहुंचे है. उन्होंने श्राद्ध की सभी रीति निभाई और पैतृक आवास में परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

चाचा के दशकर्म के दौरान हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और दोनों बेटे से भी मिले. परिवार के लोगों से मिलकर हेमंत सोरेन भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी.

हाईकोर्ट ने प्रोविजनल बेल देने से कर दिया था इनकार

आपको बता दें कि चाचा की मृत्यु के बाद उनके श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में याचिका दायर कर औपबंधिक जमानत देने की गुजारिश की थी. लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए (प्रोविजनल बेल ) औपबंधिक जमानत देने से इनकार कर दिया था, लेकिन उन्हें 6 मई को चाचा के श्राद्ध कर्म में जाने की अनुमति मिली थी.

शर्तों के साथ श्राद्ध कर्म में शामिल होने की कोर्ट ने दी थी अनुमति

हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि श्राद्ध कर्म में शामिल होने के क्रम में हेमंत सोरेन न तो मीडिया से बात करेंगे और न ही किसी तरह का राजनीतिक भाषण देंगे. वे पुलिस कस्टडी में ही रहेंगे और श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद उन्हें वापस जेल ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पुलिस कस्टडी में चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए हेमंत सोरेन, नए लुक में आए नजर - Hemant Soren Came Out Of Jail

हेमंत सोरेन अपने चाचा के श्राद्धकर्म में होंगे शामिल, पुलिस कस्टडी में ही रहना होगा, प्रोविजनल बेल को हाईकोर्ट ने किया खारिज - Hemant Soren Interim Bail Plea

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई पूरी, अदालत ने सुरक्षित रखा फैसला - Hemant Soren Bail Plea

ABOUT THE AUTHOR

...view details