हल्द्वानी: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के लिए अच्छी खबर है. नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के गौलापार हैलीपैड से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए उड़ान सेवा के अंतर्गत हवाई सेवा शुरू हुई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल आज गुरुवार 22 फरवरी को हेलीसेवा का शुभारंभ किया.
चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए शुरू की गई हेली सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद रहे. हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हवाई सेवा का संचालन करने वाली हेरिटेज एविएशन के मुताबिक 7 सीटर हेलीकॉप्टर प्रतिदिन दो उड़ाने हल्द्वानी से शुरू करेगा, जिसमें हल्द्वानी से चंपावत का किराया ढाई हजार रुपए, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ का 3000 रुपये और हल्द्वानी से मुनस्यारी का किराया 3500 हजार रुपए रखा गया है.
बता दें कि चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हेली सेवा शुरू होने के बाद लोगों को आने-जाने में काफी आसानी होगी. इसी के साथ इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. एक फरवरी को हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हवाई सेवा का ट्रायल भी किया गया था, जिसके बाद आज इस सेवा का शुभारंभ किया गया है, जिसकी कोई भी यात्री ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है.