ETV Bharat / state

हरिद्वार हॉस्पिटल नर्स मौत मामला, पिता ने लगया हत्या का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - NURSE DIED IN HARIDWAR

13 फरवरी की रात सिडकुल के मेट्रो अस्पताल में एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी. नर्स का शव शौचालय में मिला.

NURSE DIED IN HARIDWAR
निजी अस्पताल में नर्स की मौत मामला (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2025, 7:11 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र के मेट्रो अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक नर्स के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात को मेट्रो अस्पताल में कार्यरत नर्स का शव शौचालय के अंदर मिला था, वह शाम को अचानक ड्यूटी से गायब हो गई थीं, और काफी खोजबीन के बाद शौचालय का दरवाजा तोड़ने पर उसका शव मिला जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर हत्या का आरोप लगाया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था.

बता दें कि इससे पहले भी अक्टूबर 2023 में भी सिडकुल क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. हालांकि, उस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.

हरिद्वार के सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हरिद्वार में निजी हॉस्पिटल के शौचालय में मिला नर्स का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र के मेट्रो अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक नर्स के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात को मेट्रो अस्पताल में कार्यरत नर्स का शव शौचालय के अंदर मिला था, वह शाम को अचानक ड्यूटी से गायब हो गई थीं, और काफी खोजबीन के बाद शौचालय का दरवाजा तोड़ने पर उसका शव मिला जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर हत्या का आरोप लगाया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था.

बता दें कि इससे पहले भी अक्टूबर 2023 में भी सिडकुल क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. हालांकि, उस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.

हरिद्वार के सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हरिद्वार में निजी हॉस्पिटल के शौचालय में मिला नर्स का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.