ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन को मिला स्कॉच अवॉर्ड, दिल्ली में हुआ सम्मान समारोह - RUDRAPRAYAG GETS SCOTCH AWARD

केदारनाथ यात्रा 2024 के सफल संचालन के लिए मिला सम्मान, रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी के प्रयासों को सराहा गया

RUDRAPRAYAG GETS SCOTCH AWARD
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन को मिला स्कॉच अवॉर्ड (फोटो क्रेडिट: रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2025, 6:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में केदारनाथ यात्रा 2024 के सफल संचालन पर जिला प्रशासन को इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जिसे उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में अवॉर्ड प्राप्त किया. यह पुरस्कार केदारनाथ यात्रा 2024 के सफल संचालन, स्वच्छता, पारिस्थितिकी संतुलन, पशु कल्याण और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर दिया गया है.

केदारनाथ यात्रा के दौरान प्रशासन ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. जिससे यात्रा मार्ग को इको-फ्रेंडली और प्रदूषण मुक्त बनाए रखने में सफलता मिली. साथ ही घोड़ों-खच्चरों के स्वास्थ्य और देखभाल को लेकर प्रशासन ने विशेष कदम उठाये गये. जिससे पशु-क्रूरता में कमी आई. इस उपलब्धि के पीछे जिलाधिकारी सौरभ गहरवार का सक्रिय और सतत प्रयास रहा. उन्होंने खुद यात्रा मार्ग का कई बार निरीक्षण किया. सफाई कर्मियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया. व्यवस्था को धरातल पर प्रभावी तरीके से लागू करवाया. उनके नेतृत्व में प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा, स्थानीय रोजगार सृजन और पारिस्थितिकी संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया.

वर्ष 2024 के दौरान केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई. जिससे स्थानीय व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को आर्थिक मजबूती मिली. प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि यात्रा सुरक्षित, संगठित और सुविधाजनक हो, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. केदारनाथ यात्रा 2024 ने यह साबित कर दिया कि पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक पर्यटन एक साथ आगे बढ़ सकते हैं. स्वच्छता को लेकर प्रशासन की कड़ी निगरानी और आम जनता की जागरूकता के कारण यात्रा मार्ग पर कूड़े का उचित निस्तारण एवं प्रबंधन से गंदगी और प्रदूषण में भारी कमी आई. यह पुरस्कार पूरे जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

पढ़ें- उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के फायर स्टेशन को मिला बेस्ट फायर स्टेशन का खिताब, 26 जनवरी को होंगे सम्मानित

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में केदारनाथ यात्रा 2024 के सफल संचालन पर जिला प्रशासन को इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जिसे उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में अवॉर्ड प्राप्त किया. यह पुरस्कार केदारनाथ यात्रा 2024 के सफल संचालन, स्वच्छता, पारिस्थितिकी संतुलन, पशु कल्याण और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर दिया गया है.

केदारनाथ यात्रा के दौरान प्रशासन ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. जिससे यात्रा मार्ग को इको-फ्रेंडली और प्रदूषण मुक्त बनाए रखने में सफलता मिली. साथ ही घोड़ों-खच्चरों के स्वास्थ्य और देखभाल को लेकर प्रशासन ने विशेष कदम उठाये गये. जिससे पशु-क्रूरता में कमी आई. इस उपलब्धि के पीछे जिलाधिकारी सौरभ गहरवार का सक्रिय और सतत प्रयास रहा. उन्होंने खुद यात्रा मार्ग का कई बार निरीक्षण किया. सफाई कर्मियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया. व्यवस्था को धरातल पर प्रभावी तरीके से लागू करवाया. उनके नेतृत्व में प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा, स्थानीय रोजगार सृजन और पारिस्थितिकी संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया.

वर्ष 2024 के दौरान केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई. जिससे स्थानीय व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को आर्थिक मजबूती मिली. प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि यात्रा सुरक्षित, संगठित और सुविधाजनक हो, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. केदारनाथ यात्रा 2024 ने यह साबित कर दिया कि पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक पर्यटन एक साथ आगे बढ़ सकते हैं. स्वच्छता को लेकर प्रशासन की कड़ी निगरानी और आम जनता की जागरूकता के कारण यात्रा मार्ग पर कूड़े का उचित निस्तारण एवं प्रबंधन से गंदगी और प्रदूषण में भारी कमी आई. यह पुरस्कार पूरे जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

पढ़ें- उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के फायर स्टेशन को मिला बेस्ट फायर स्टेशन का खिताब, 26 जनवरी को होंगे सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.