देहरादून:उत्तराखंड चारधाम यात्रा जोरों-शोरों से चल रही है. इसी बीच हेली सेवाओं की बुकिंग सितंबर महीने फुल हो चुकी है. यूकाडा (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) के अपर सचिव सी रवि शंकर ने बताया कि मानसून अवधि को छोड़कर पूरे यात्रा सीजन की बुकिंग उनके द्वारा खोल दी गई थी. जिसमें सितंबर तक की बुकिंग फुल हो चुकी है और अक्टूबर की भी 90% बुकिंग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर कैंसिलेशन होते हैं, तो बीच में टिकट की संभावनाएं बन सकती हैं. ऐसे में यात्रियों को IRCT की साइट पर नजर रखनी होगी.
मानसून सीजन के लिए जल्द खोली जाएगी हेली सर्विस:उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अपर सचिव सी रवि शंकर ने बताया कि पहले चरण में यात्रा सीजन के लिए 10 मई से 20 जून और 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक के लिए हेली सर्विस खोली गई थी, जबकि मानसून सीजन के लिए 20 जून से 15 सितंबर के लिए जून माह के पहले सप्ताह में ऑनलाइन टिकट विभागीय समीक्षा के बाद खोल दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दौरान हेली ऑपरेटर की संख्या 9 से घटकर केवल दो हो जाती है और समय-समय पर मौसम को देखते हुए फ्लाई की जाती है, इसके लिए 7 जून तक आईआरसीटीसी के ऑफिशल वेबसाइट पर टिकट खोल दी जाएगी.