उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली के दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में भारी बर्फबारी, बर्फीली हवाओं से उड़ी घरों की छतें - Heavy snowfall in Dronagiri - HEAVY SNOWFALL IN DRONAGIRI

Heavy snowfall in Dronagiri, Snowfall in Chamoli Dronagiri चमोली जिले की नीती घाटी के दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में भारी बर्फबारी हुई है. जिससे यहां के घरों को भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही बर्फबारी के कारण पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

HEAVY SNOWFALL IN DRONAGIRI
चमोली के दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में भारी बर्फबारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 27, 2024, 2:47 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 2:53 PM IST

चमोली के दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में भारी बर्फबारी

चमोली:देशभर में इन दिनों गर्मी का प्रकोप है. कई राज्यों में हीट वेव से हालात खराब हो रहे हैं. बढ़ा हुआ तापमान लोगों की परेशानी के साथ साथ मुसीबतें भी बढ़ा रहा है. इसके उलट उत्तराखंड के सीमात जिले चमोली में बर्फबारी हो रही है. सीमांत जनपद चमोली की नीती घाटी के दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में भारी बर्फबारी व बर्फीली तूफान की सूचना है. बताया जा रहा है कि इससे कई ग्रामीणों के घरों को भी भारी नुकसान हुआ है.

चमोली के उच्च हिमालय क्षेत्रों में तीन चार दिनों से लगातार बर्फबारी व तेज हवाएं चल रही हैं. जिससे विकास खंड जोशीमठ के सबसे दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में कई मकानों के छते बर्फीली हवा से उड़ गई हैं. जिससे गांव के कई घरों को नुकसान पहुंचा है. कल शाम से भी यहां पर लगातार बर्फबारी हो रही थी. सुबह तक लगभग एक से दो फीट के बीच बर्फ जम गई थी.

बता दें आजकल इस क्षेत्र के लोग अपने शीतकालीन प्रवास जनपद चमोली के मैदानी भागों में निवास करते हैं. पिछले तीन चार दिन से लगातार खराब मौसम के कारण गांव वाले अपने मूल गांव के घरों का जायजा लेने. वहां उन्होंने देखा कि घरों के छते बर्फीली हवाएं से उड़ी हुई हैं. साथ ही साथ द्रोणागिरी पहुंचने का एक मात्र पैदल मार्ग भी कई जगह पर अत्यधिक बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है.

ग्रामीण एवं कागा प्रधान व जिला महामंत्री प्रधान संघ चमोली पुष्कर सिंह राणा ने जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना को दूरभाष के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया मई प्रथम सप्ताह के आसपास गांव वाले शीतकालीन प्रवास से अपने मूल गांव की ओर लौटने वाले हैं. बर्फबारी के कारण जहां पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें संबंधित विभाग से ठीक करवाया जाये. जिन परिवारों के घरों को नुकसान पहुंचा है उनके मुवावजे का प्रावधान किया जाये.

पढ़ें-लू से बचना चाहते हैं तो अपना लें डॉक्टर के ये नुस्खे, नहीं तो सताएगी गर्मी - How To Avoide Heat Stroke

Last Updated : Apr 27, 2024, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details