हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By PTI

Published : Jul 29, 2024, 11:39 AM IST

ETV Bharat / state

मानसून सीजन में हिमाचल में अब तक 56 लोगों की गई जान, ₹410 करोड़ की संपत्ति को नुकसान - Himachal Weather

हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में 27 जून से 27 जुलाई तक बारिश से संबंधित घटना और दुर्घटनाओं में 56 लोगों की मौत हो गई. जबकि भारी बारिश से प्रदेश में करीब ₹410 करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. वहीं, प्रदेश में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल मानसून सीजन
हिमाचल मानसून सीजन (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत से लेकर अब तक बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं में 56 लोगों की मौत हो चुकी है. आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार 27 जून को मानसून ने हिमाचल में दस्तक देने से लेकर अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 56 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस मानसून सीजन में अब तक राज्य को ₹410 करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं, एक बार फिर से मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, 21 लोगों की मौत ऊंचाई से गिरने से, 18 की डूबने से, 8 लोगों की सांप काटने और आठ लोगों की बिजली के झटके लगने से मौत हुई है. जबकि एक व्यक्ति की मौत अचानक आई बाढ़ में हुई है. जबकि भूस्खलन या बादल फटने से किसी की मौत नहीं हुई है. आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार इ, मानसून सीजन में अब तक करीब 100 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा ₹172 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके बाद बागवानी विभाग को ₹139 करोड़ का नुकसान हुआ है.

शिमला मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक राज्य के आठ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 2 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के कारण बागानों, खड़ी फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे घरों को नुकसान पहुंचने और निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी दी है.

राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी रही. सिरमौर जिले के धौला कुआं में 123 मिमी बारिश हुई. जबकि नाहन में 74.5 मिमी, कटौला में 40.2 मिमी, पालमपुर में 32 मिमी, पांवटा साहिब में 31.2 मिमी, धर्मशाला में 27.6 मिमी, सुंदरनगर में 26.8 मिमी और बैजनाथ में 25 मिमी बारिश हुई. राज्य में 1 जून से 27 जुलाई तक 40 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है, जिसमें औसत 321.2 मिमी के मुकाबले 194 मिमी बारिश हुई है. इस बीच अकेले जुलाई महीने में बारिश की कमी 33 प्रतिशत रही. क्योंकि राज्य में 1 से 27 जुलाई तक 220.1 मिमी की सामान्य बारिश के मुकाबले 147.5 मिमी बारिश हुई.

ये भी पढ़ें:कालका-शिमला हाईवे 5 पर पहाड़ी से बोलेरो पर गिरा बोल्डर, एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details