हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के इस जिले में भारी बारिश की चेतावनी, DC ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश - Heavy rainfall alert - HEAVY RAINFALL ALERT

Heavy rainfall alert: मौसम विभाग ने 31 जुलाई से एक अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसको लेकर डीसी न लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. वहीं, अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

heavy rainfall alert
कांगड़ा में भारी बारिश का अलर्ट (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 9:45 PM IST

कांगड़ा: भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम के पूर्वानुमान के तहत 31 जुलाई से एक अगस्त तक जिला कांगड़ा में भारी बारिश की चेतावनी दी है. उपायुक्त ने कहा बारिश के दौरान भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करें. इसके साथ ही खराब मौसम में ट्रैकिंग करना भी खतरनाक हो सकता है.

डीसी ने नदी और नालों के पास लोगों को जाने के लिए मना किया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाव हो सके. जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

डीसी ने लोगों से भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा ना करने सुरक्षित स्थानों पर रहने और किसी प्रकार का जोखिम ना उठाने की बात कही है.

राहत पुनर्वास को लेकर अलर्ट रहें अधिकारी

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला प्रशासन राहत और पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. ऐसे में तमाम अधिकारियों को मशीनरी के साथ फील्ड में डटे रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन की संभावना है वहां पर जेसीबी मशीन तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिले वासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर संपर्क करें. जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे चालू हैं.

ये भी पढ़ें:सरकार के साथ स्टेट कैडर को लेकर नहीं बन पाई पटवारी कानूनगो की सहमति, बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं

ये भी पढ़ें:मिंजर मेला चंबा में अस्थायी दुकानदारों ने समय से पहले शुरू किया कारोबार, HC ने DC से मांगी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details