ETV Bharat / state

हिमाचल में युवाओं के लिए HPKVN ने खोले रोजगार के द्वार, सीएम का दावा इतने हजार युवाओं की हुई प्लेसमेंट - HPKVN MEETINGS

सीएम सुक्खू ने एचपीकेवीएन की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्य योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

एचपीकेवीएन की बैठक में सीएम सुक्खू
एचपीकेवीएन की बैठक में सीएम सुक्खू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 6:57 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (एचपीकेवीएन) की बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए कौशल विकास की आवश्यकताओं पर जोर दिया. उन्होंने निगम को बाजार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्य योजना बनाने और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि युवाओं की कार्यकुशलता बढ़ सके और छोटे पैमाने के स्टार्ट-अप स्थापित करने के लिए सहयोग प्रदान किया जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार निगम के आठ निर्माणाधीन भवनों के निर्माण को पूरा करने के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. इन भवनों के निर्माण कार्य को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इनके अधिकतम उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया है. हिमाचल कौशल विकास निगम में प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के द्वार खुले हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निगम को निर्देश दिया कि, युवाओं के प्रशिक्षण के लिए निकटवर्ती एचपीकेवीएन भवनों को तकनीकी शिक्षा विभाग को सौंप दिया जाए. इसके अतिरिक्त, निगम ने प्रशिक्षुओं की सुविधा के लिए राज्य में 67 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में उपकरणों के उन्नयन के लिए धन उपलब्ध करवाया है.

38 हजार से अधिक प्रशिक्षुओं ने लिया प्रशिक्षण

सीएम सुक्खू ने बताया कि, 'पहली जनवरी, 2023 से अब तक 38,713 युवाओं को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं में नामांकित किया गया है. इनमें से 38,572 को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिए जा चुके हैं और 8,630 प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट हुई है.' सीएम ने सभी प्रशिक्षुओं की दक्षता और कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निगम का प्रशासनिक नियंत्रण तकनीकी शिक्षा निदेशक को हस्तांतरित करने की संभावना तलाशने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों में गिरा गया दूध उत्पादन, इस वजह से पशुपालक परेशान...नहीं निकल रहा समाधान

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (एचपीकेवीएन) की बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए कौशल विकास की आवश्यकताओं पर जोर दिया. उन्होंने निगम को बाजार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्य योजना बनाने और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि युवाओं की कार्यकुशलता बढ़ सके और छोटे पैमाने के स्टार्ट-अप स्थापित करने के लिए सहयोग प्रदान किया जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार निगम के आठ निर्माणाधीन भवनों के निर्माण को पूरा करने के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. इन भवनों के निर्माण कार्य को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इनके अधिकतम उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया है. हिमाचल कौशल विकास निगम में प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के द्वार खुले हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निगम को निर्देश दिया कि, युवाओं के प्रशिक्षण के लिए निकटवर्ती एचपीकेवीएन भवनों को तकनीकी शिक्षा विभाग को सौंप दिया जाए. इसके अतिरिक्त, निगम ने प्रशिक्षुओं की सुविधा के लिए राज्य में 67 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में उपकरणों के उन्नयन के लिए धन उपलब्ध करवाया है.

38 हजार से अधिक प्रशिक्षुओं ने लिया प्रशिक्षण

सीएम सुक्खू ने बताया कि, 'पहली जनवरी, 2023 से अब तक 38,713 युवाओं को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं में नामांकित किया गया है. इनमें से 38,572 को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिए जा चुके हैं और 8,630 प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट हुई है.' सीएम ने सभी प्रशिक्षुओं की दक्षता और कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निगम का प्रशासनिक नियंत्रण तकनीकी शिक्षा निदेशक को हस्तांतरित करने की संभावना तलाशने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों में गिरा गया दूध उत्पादन, इस वजह से पशुपालक परेशान...नहीं निकल रहा समाधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.