नई दिल्ली:दिल्ली में रविवार को दिन में आसमान में बादल छाए रहे. कुछ इलाकों में दोपहर के बाद बूंदाबांदी हुई. दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग दो चार होते रहे. रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में सोमवार को झमाझम बारिश हो सकती है. बारिश के कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक दिल्ली में बारिश जारी रहेगी.
मौसम विभाग का दावा है कि 30 जुलाई के बाद दिल्ली का मौसम बदलेगा. इसके बाद ही दिल्ली के लोग राहत का एहसास कर पाएंगे. आज अधिकतम तापमान भी बढ़ कर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस पर जा सकता है. इसके बाद मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. दोनों दिन मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है.
यह भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कूलर में भूलकर भी न डालें पानी, उल्टा पड़ जाएगा खेल, छूट जाएंगे पसीने