नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोग करीब डेढ़ महीने से भीषण गर्मी से परेशान थे, तो मानसून की पहली बारिश ने दिल्ली एनसीआर को पूरी तरह से पानी पानी कर दिया. शुकव्रार को दिल्ली के चारों ओर जलभराव का नजारा देखने को मिला. कालकाजी इलाके के A ब्लॉक डबल स्टोरी के करीब 100 मकानों में बरसात का गंदा पानी घुस गया. जिससे लोगों के घरेलू सामान भीग गए. लोगों ने गीली दीवारों और स्विच बोर्ड में अचानक करंट जैसी झनझनाहट होने की शिकायत भी की है.
स्थानीय निवासी नवरत्न मैनी ने कहा कि जब हम सुबह 6:00 बजे सोकर उठे तो पूरा घर पानी से भरा था. कम से कम दो से ढाई फीट पानी घर में था. जब घर में नजर दौड़ाई तो पूरे घर में पानी ही पानी भरा हुआ था. घर की गीली दीवारों से करंट आ रही थी. पास के ही पार्क में खुली हुई बिजली के तार है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
कालकाजी निवासी ज्योत्सना गोगिया ने कहा कि मात्र 2 घंटे की बारिश से कालकाजी के कई घरों में पानी भर गया. यह कोई नई समस्या नहीं है पिछले 10 से 20 साल से इस इलाके की यही समस्या है. लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. कोई नेता मंत्री यहां झांकने तक नहीं आता है.