दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में भारी बारिश के बाद लोगों के घरों के अंदर घुसा पानी - Rain Water Entered house in Kalkaji - RAIN WATER ENTERED HOUSE IN KALKAJI

Heavy rain pounds Delhi: दिल्ली में मानसून की एंट्री हो गई है. शहर में सुबह से ही रुक रुककर जोरदार बारिश हो रही है. दिल्ली के कालकाजी में कई घरों में 2-3 फुट तक पानी भर गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोग करीब डेढ़ महीने से भीषण गर्मी से परेशान थे, तो मानसून की पहली बारिश ने दिल्ली एनसीआर को पूरी तरह से पानी पानी कर दिया. शुकव्रार को दिल्ली के चारों ओर जलभराव का नजारा देखने को मिला. कालकाजी इलाके के A ब्लॉक डबल स्टोरी के करीब 100 मकानों में बरसात का गंदा पानी घुस गया. जिससे लोगों के घरेलू सामान भीग गए. लोगों ने गीली दीवारों और स्विच बोर्ड में अचानक करंट जैसी झनझनाहट होने की शिकायत भी की है.

स्थानीय निवासी नवरत्न मैनी ने कहा कि जब हम सुबह 6:00 बजे सोकर उठे तो पूरा घर पानी से भरा था. कम से कम दो से ढाई फीट पानी घर में था. जब घर में नजर दौड़ाई तो पूरे घर में पानी ही पानी भरा हुआ था. घर की गीली दीवारों से करंट आ रही थी. पास के ही पार्क में खुली हुई बिजली के तार है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

कालकाजी निवासी ज्योत्सना गोगिया ने कहा कि मात्र 2 घंटे की बारिश से कालकाजी के कई घरों में पानी भर गया. यह कोई नई समस्या नहीं है पिछले 10 से 20 साल से इस इलाके की यही समस्या है. लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. कोई नेता मंत्री यहां झांकने तक नहीं आता है.

यह भी पढ़ें-बारिश का पानी भरने से DDA का पार्क बना स्विमिंग पूल, बच्चों ने की मस्ती

वहीं, बारिश के बाद इलाके की बिजली व्यवस्था भी चौपट हो गई है. सड़कों पर दो से ढाई फूट तक पानी जमा हो गया है. सड़कों पर पानी के जमने से आमजन के साथ वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कालकाजी में भी सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बारिश, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details