नई दिल्ली: बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. कुछ देर की बरसात के बाद जल भराव भी हो गया जिससे सुबह स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ देर की बारिश में कई इलाकों में सड़कों पर भारी जलभराव हो गया.
वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश
बुधवार तड़के 5 बजे से वेस्ट दिल्ली के कई इलाके में झमाझम बरसात शुरू हुई. बरसात शुरू होने से पहले तेज हवाएं चल रही थी और फिर धीरे-धीरे हवाएं तो रुक गई लेकिन बरसात तेज हो गई. वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर, मटियाला, द्वारका, बिंदापुर इलाके में यह बरसात सुबह शुरू हुई और बादल गरजने के साथ-साथ बिजली भी चमक रही थी और तेज बरसात रुक-रुक कर लगातार रो रही थी. कुछ देर की बरसात में ही चारों ओर जल भराव हो गया. मटियाला बिंदापुर मुख्य सड़क पर तो कई जगह जल भराव हो गया जिससे लोगों को परेशानियां हुई. जल भराव की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को होती है. वहीं ऑफिस जाने वालों को भी इससे दो चार होना पड़ता है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 से 48 घंटे इसी तरह से अलग-अलग इलाके में रुक-रुक कर बरसात होगी जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से तो राहत मिलेगी लेकिन साथ ही साथ जल भराव और जाम जैसे आफत भी झेलने पड़ेगी.
चाणक्यपुरी में भारी बारिश
साउथ दिल्ली के चाणक्यपुरी में भी जोरदार बारिश हुई, यहां बारिश की वजह से कई सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया. बीती रात से ही यहां रुक रुक कर तेज बारिश देखी जा रही है.