कोंडागांव:छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश से कई जिलों में हालात बद से बदतर हो गए हैं. इस बीच कोंडागांव जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत संबलपुर के वार्ड क्रमांक 4 बड़े पारा के ग्रामीणों ने बुधवार को कच्ची सड़क की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने धान रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन तो हमारी सुन नहीं रही. धान रोपाई से कुछ तो कमाई होगी.
बारिश में बढ़ जाती है लोगों की समस्याएं: इस इलाके के लोग कई सालों से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. गर्मी और ठंड के मौसम में किसी तरह यहां के लोग गुजर-बसर कर लेते हैं, लेकिन बारिश के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़क पर चलना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है. कई बार लोग कीचड़ में फिसलन की वजह से गिर जाते हैं. स्थानीय लोगों ने सरपंच, सचिव और पंच के सामने कई बार इस समस्या को रखा है. हालांकि अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. आलम यह है कि बारिश के दिनों में लोगों को हर दिन यहां के लोग इस समस्या से जूझते हैं.