छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में भारी बारिश से जर्जर सड़क खेत में तब्दील, लोगों ने धान रोपाई कर किया विरोध प्रदर्शन - paddy planting Kondagaon Bad road

कोंडागांव में भारी बारिश के कारण जर्जर सड़क की हालत और भी खराब हो गई है. इस बीच जिले के संबलपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने धान रोपाई कर जर्जर सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. शासन प्रशासन के खिलाफ लोगों ने नाराजगी जताई.

PADDY PLANTING KONDAGAON BAD ROAD
धान रोपाई कर प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 24, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 9:31 PM IST

जर्जर सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने धान रोपाई की (ETV Bharat)

कोंडागांव:छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश से कई जिलों में हालात बद से बदतर हो गए हैं. इस बीच कोंडागांव जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत संबलपुर के वार्ड क्रमांक 4 बड़े पारा के ग्रामीणों ने बुधवार को कच्ची सड़क की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने धान रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन तो हमारी सुन नहीं रही. धान रोपाई से कुछ तो कमाई होगी.

बारिश में बढ़ जाती है लोगों की समस्याएं: इस इलाके के लोग कई सालों से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. गर्मी और ठंड के मौसम में किसी तरह यहां के लोग गुजर-बसर कर लेते हैं, लेकिन बारिश के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़क पर चलना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है. कई बार लोग कीचड़ में फिसलन की वजह से गिर जाते हैं. स्थानीय लोगों ने सरपंच, सचिव और पंच के सामने कई बार इस समस्या को रखा है. हालांकि अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. आलम यह है कि बारिश के दिनों में लोगों को हर दिन यहां के लोग इस समस्या से जूझते हैं.

धान रोपाई कर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन: आखिरकार, हताश होकर ग्रामीणों ने कीचड़ और गड्ढों वाली इस सड़क पर धान का रोपा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मानें तो जब तक प्रशासन उनकी समस्या का समाधान न कर ले, तब तक ये लोग इस सड़क पर धान लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन से ग्रामीणों ने अपनी व्यथा को उजागर किया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के कारण कई जिलों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिस क्षेत्र में सड़कें खराब है. वहां के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोंडागांव के संबलपुरवासियों ने धान रोपा कर विरोध प्रदर्शन किया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा घेरने कांग्रेस ने बनाया फुल प्रूफ प्लान, सरकार ने की बैरिकेडिंग - chhattisgarh assembly gherao
जनता की सुरक्षा को लेकर काम नहीं कर रही साय सरकार: दीपक बैज - Chhattisgarh Congress Protest
कांग्रेस का विधानसभा घेराव, देवेंद्र यादव ने कानून व्यवस्था और महंगाई पर साय सरकार को घेरा - Congress Vidhan Sabha Gherav
Last Updated : Jul 24, 2024, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details