जोधपुर.मानसून की पहली बारिश ने जोधपुर शहर के ज्यादातर हिस्सों को तरबतर कर दिया. साथ ही बारिश ने नगर निगम के नालों की सफाई और रखरखाव की पोल खोलकर रख दी. शहर की हर सड़क दरिया बन गई. पॉश इलाके शास्त्रीनगर की ज्यादातर सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी भर गया. दोपहर बाद शुरू हुआ बारिश का दौर देर शाम तक चलता रहा. मौसम विभाग के अनुसार शाम तक 33.6 एमएम बारिश दर्ज हुई है.
इधर बारिश के दौरान एयरपोर्ट रोड पर खुले नाले में एक 38 साल का युवक गिर गया. सूचना के बाद आयुक्त टी शुभमंगला खुद मौके पर पहुंची. आनन-फानन कड़ी मशक्कत से युवक को बाहर निकाला गया. युवक को एमडीएम अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. एयरपोर्ट थाना अधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र वासियों ने कलेक्टर के सामने खुले नाले को लेकर नाराजगी जाहिर की. कलेक्टर इस घटना पर दोषियों खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. महापौर वनिता सेठ भी एमडीएम अस्पताल पहुंची.