हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अगले दो दिनों तक खूब बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने दे डाली खुशख़बरी - HARYANA WEATHER UPDATE - HARYANA WEATHER UPDATE

Heavy rain in Haryana for the next two days : हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलने लगा है और मानसूनी हवाओं ने ज़ोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग ने चंडीगढ़ समेत हरियाणा में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.

Heavy rain in Haryana for the next two days Meteorological Department issued yellow alert
हरियाणा में अगले दो दिनों तक खूब बरसेंगे बदरा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 21, 2024, 6:53 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा में पिछले दिनों भले ही मानसून कुछ कमज़ोर नज़र आया हो लेकिन अब मौसम ने करवट बदली है और अब बादल जमकर बरसने के मूड में है. दरअसल मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के दौरान 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है

आज कहां-कहां बारिश ? :मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है, उसके मुताबिक आज पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

हरियाणा में अगले दो दिनों तक खूब बरसेंगे बदरा (IMD)

22 जुलाई को कहां-कहां बारिश ? :अगर सोमवार यानि 22 जुलाई की बात की जाए तो चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

हरियाणा के जिलों में होगी बारिश (IMD)

23 जुलाई को कहां-कहां बारिश ? :वहीं मंगलवार यानि 23 जुलाई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में भारी बारिश की संभावना है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश

ये भी पढ़ें :हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी, ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें :IPS ऑफिसर बताकर Instagram पर दोस्ती, होटल में रेप के बाद खेलता रहा "ब्लैकमेलिंग" का गंदा खेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details