हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश, इन जिलों में मूसलाधार बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात, चंडीगढ़ में भी बरस रहे मेघा - Heavy rain in Haryana - HEAVY RAIN IN HARYANA

Heavy rain in Haryana and Chandigarh: हरियाणा कुछ इलाकों में सुबह से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है. वहीं, गुरुग्राम में गाड़ियां पानी में डूबी नजर आई. यमुनानगर में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं. अंबाला और कुरुक्षेत्र में भी झमाझम बारिश हुई. अंबाला में भी सड़कें और गलियां जलमग्न हुई. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, चंडीगढ़ में भी देर रात से भारी बरसात जारी है. तेज हवाओं के साथ चंडीगढ़ में मेघा बरस रहे हैं. हालांकि किसानों के लिए बारिश फायदेमंद बताई जा रही है.

Heavy rain in Haryana and Chandigarh
Heavy rain in Haryana and Chandigarh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 11, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 3:47 PM IST

Heavy rain in Haryana and Chandigarh (Etv Bharat)

चंडीगढ़/अंबाला/ गुरुग्राम:आज, रविवार सुबह से ही चंडीगढ़ में तेज बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं, हरियाणा के भी कई जिलों में भारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह से अंबाला में भी तेज बारिश होने से सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया है. आलम ये है कि सड़कें और गलियां दरिया में तब्दील हो गई है. एक तरफ लोग उमस भरी गर्मी से भी राहत महसूस कर रहे हैं. तो वहीं बारिश के कारण लोगों को जलभराव का सामना भी करना पड़ रहा है. अंबाला का नगर निगम भी पानी में डूबा नजर आया.

चंडीगढ़ मौसम अपडेट: वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां देर रात से तेज बारिश जारी है. मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शहर में देर रात से हो रही तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की है. शहर में 1.4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शहर में 35.6 एमएम बारिश दर्ज की है. वहीं, बता दें कि पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में बारिश भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जहां इन इलाकों में भारी बारिश हो रही है, तो वहीं हिसार में मानसून सूखा पड़ा रहा. यहां कोई बारिश नहीं हुई है.

कुरुक्षेत्र में झमाझम बरसात: वहीं, कुरुक्षेत्र करनाल सहित आसपास के जिलों में सुबह 11:00 से करीब 2:00 बजे तक काफी तेज बरसात हुई है. जिसके चलते यहां पर मौसम काफी सुहावना हो गया है. पिछले कई दिनों से यहां के लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो गए थे. लेकिन लंबे इंतजार के बाद करनाल कुरुक्षेत्र में काफी अच्छी बारिश आज हुई है. जिसके चलते तापमान में भी 4-5 डिग्री सेल्सियस के गिरावट दर्ज की गई है.

किसानों के लिए फायदेमंद बरसात: कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि यह बरसात किसानों के लिए भी काफी अच्छी है. क्योंकि बरसात से धान की फसल को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि जुलाई अगस्त के महीने में औसतन बारिश कम हुई है. लेकिन आज की बरसात से धान की फसल में काफी लाभ होने वाला है. जिसे पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी और जो आने वाले समय में कुछ बीमारियां इस समय पर धान की फसल में जो आती है उन बीमारियों से भी निजात मिलेगी.

गुरुग्राम में बरसे बदरा: वहीं, गुरुग्राम में जगह-जगह बारिश के बाद हुए जलभराव से लोग इस तैराकी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और खूब इंजॉय कर रहे हैं. दरअसल आज सुबह 3 बजे से ही गुरुग्राम में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला है. गुरुग्राम के सेक्टर 38 में जब जलभराव हुआ तो वहां बच्चे जलभराव के पानी मे तैरते हुए नजर आए.

जलमग्न हुई गुरुग्राम की सड़कें: आज हुई बारिश के बाद गुरुग्राम के सेक्टर 38,सेक्टर 40,राजीव चौक, शीतला माता रोड,ओल्ड गुड़गांव के कई इलाके,सेक्टर 9, बादशाहपुर की कई बड़ी सोसाइटियों के साथ-साथ अन्य इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला. सवाल इस बीच सवाल खड़ा होता है कि जिला प्रशासन और नगर निगम ने बारिश से पहले तमाम वादे किए थे कि इस बार जलभराव से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई है. लेकिन वह तैयारी धरातल पर दिखाई देती हुई नजर नहीं आ रही है. यहां तक कि जब कुछ दिन पहले गुरुग्राम में बरसात हुई थी तो उस कारण से तीन लोगों की दर्दनाक मौत भी हो गई थी. उसके बावजूद प्रशासन मौन है और जलभराव से निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई एक्शन प्लान नहीं है.

यमुनानगर:वहीं, अंबाला और यमुनानगर में मूसालाधार बारिश से सड़कें, गलियां जलमग्न हो गई है. यमुनानगर की बात करें तो यहां नेशनल हाईवे 48 की सर्विस लाइन जो की झाड़सा फ्लाईओवर से सेक्टर 31 फ्लाईओवर के बीच की तकरीबन 1 किलोमीटर लंबी सर्विस लेन है. जहां सुबह से जारी मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं.

अंबाला:वहीं, अंबाला में भी घर और दुकानों के बाहर पानी भर गया है. जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मौसम की ये सबसे अच्छी बारिश मानी जा सकती है. इतने दिनों से जहां प्रदेश और चंडीगढ़ में मानसून की रफ्तार काफी धीमी तो वहीं आज बारिश सुबह से हो रही तेज बारिश ने राहत जरुर पहुंचाई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट, चंडीगढ़ में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना, एक नजर में जानें अपने शहर की वेदर रिपोर्ट - Rain alert in Haryana

ये भी पढ़ें:हरियाणा, पंजाब में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - HARYANA WEATHER REPORT

ये भी पढ़ें:नूंह में आफत बनकर बरसा मानसून, सैकड़ों घरों-दुकानों में जलभराव से लाखों का नुकसान - Water logging in Nuh

Last Updated : Aug 11, 2024, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details