चंडीगढ़/अंबाला/ गुरुग्राम:आज, रविवार सुबह से ही चंडीगढ़ में तेज बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं, हरियाणा के भी कई जिलों में भारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह से अंबाला में भी तेज बारिश होने से सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया है. आलम ये है कि सड़कें और गलियां दरिया में तब्दील हो गई है. एक तरफ लोग उमस भरी गर्मी से भी राहत महसूस कर रहे हैं. तो वहीं बारिश के कारण लोगों को जलभराव का सामना भी करना पड़ रहा है. अंबाला का नगर निगम भी पानी में डूबा नजर आया.
चंडीगढ़ मौसम अपडेट: वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां देर रात से तेज बारिश जारी है. मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शहर में देर रात से हो रही तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की है. शहर में 1.4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शहर में 35.6 एमएम बारिश दर्ज की है. वहीं, बता दें कि पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में बारिश भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जहां इन इलाकों में भारी बारिश हो रही है, तो वहीं हिसार में मानसून सूखा पड़ा रहा. यहां कोई बारिश नहीं हुई है.
कुरुक्षेत्र में झमाझम बरसात: वहीं, कुरुक्षेत्र करनाल सहित आसपास के जिलों में सुबह 11:00 से करीब 2:00 बजे तक काफी तेज बरसात हुई है. जिसके चलते यहां पर मौसम काफी सुहावना हो गया है. पिछले कई दिनों से यहां के लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो गए थे. लेकिन लंबे इंतजार के बाद करनाल कुरुक्षेत्र में काफी अच्छी बारिश आज हुई है. जिसके चलते तापमान में भी 4-5 डिग्री सेल्सियस के गिरावट दर्ज की गई है.
किसानों के लिए फायदेमंद बरसात: कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि यह बरसात किसानों के लिए भी काफी अच्छी है. क्योंकि बरसात से धान की फसल को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि जुलाई अगस्त के महीने में औसतन बारिश कम हुई है. लेकिन आज की बरसात से धान की फसल में काफी लाभ होने वाला है. जिसे पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी और जो आने वाले समय में कुछ बीमारियां इस समय पर धान की फसल में जो आती है उन बीमारियों से भी निजात मिलेगी.
गुरुग्राम में बरसे बदरा: वहीं, गुरुग्राम में जगह-जगह बारिश के बाद हुए जलभराव से लोग इस तैराकी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और खूब इंजॉय कर रहे हैं. दरअसल आज सुबह 3 बजे से ही गुरुग्राम में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला है. गुरुग्राम के सेक्टर 38 में जब जलभराव हुआ तो वहां बच्चे जलभराव के पानी मे तैरते हुए नजर आए.