धौलपुर. जिले में शनिवार को एक बार फिर जोरदार बारिश हुई है. धौलपुर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में डेढ़ घंटे तक मेघ जमकर बरसे. भारी बारिश के कारण कुछ ही देर में धौलपुर शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई. शहर के प्रमुख बाजार, कॉलोनी मोहल्ला और गलियां लबालब पानी से भर गए. लोगों के घरों में पानी घुस गया. सबसे अधिक समस्या कॉलोनियों में देखी जा रही है.
जिले में बरसात के इस सीजन में सबसे अधिक रिकार्ड 670 एमएम बारिश हो चुकी है. जिले के तालाब, बांध और जलाशय पानी से लबालब भर चुके हैं. आसमान से बरस रही आफत ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. शनिवार को हुई बारिश से हरदेव नगर, जगन तिराहा, फददी चौराहा, नगर परिषद मार्ग, अस्पताल मार्ग, हुंडवाल नगर, उर्मिला विहार कॉलोनी, अयोध्या कुंज, रामनगर, दारा सिंह नगर, भोगीराम कॉलोनी आदि जगहों पर जलभराव हो गया. लोगों के घरों में पानी घुसने से घरेलू सामान भी खराब हो रहे हैं.