राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में फिर जमकर बरसे बदरा, कॉलोनियों में भरा पानी - Heavy rain in Dholpur - HEAVY RAIN IN DHOLPUR

धौलपुर में शुक्रवार को एक बार फिर भारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे शहर की गलियां और बाजार में जलभराव हो गया है. जिलेभर में हुई बारिश से खरीफ की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.

HEAVY RAIN IN DHOLPUR
धौलपुर में भारी बारिश (Photo : ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 5:45 PM IST

धौलपुर में भारी बारिश (Video : ETV Bharat dholpur)

धौलपुर. जिले में शनिवार को एक बार फिर जोरदार बारिश हुई है. धौलपुर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में डेढ़ घंटे तक मेघ जमकर बरसे. भारी बारिश के कारण कुछ ही देर में धौलपुर शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई. शहर के प्रमुख बाजार, कॉलोनी मोहल्ला और गलियां लबालब पानी से भर गए. लोगों के घरों में पानी घुस गया. सबसे अधिक समस्या कॉलोनियों में देखी जा रही है.

जिले में बरसात के इस सीजन में सबसे अधिक रिकार्ड 670 एमएम बारिश हो चुकी है. जिले के तालाब, बांध और जलाशय पानी से लबालब भर चुके हैं. आसमान से बरस रही आफत ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. शनिवार को हुई बारिश से हरदेव नगर, जगन तिराहा, फददी चौराहा, नगर परिषद मार्ग, अस्पताल मार्ग, हुंडवाल नगर, उर्मिला विहार कॉलोनी, अयोध्या कुंज, रामनगर, दारा सिंह नगर, भोगीराम कॉलोनी आदि जगहों पर जलभराव हो गया. लोगों के घरों में पानी घुसने से घरेलू सामान भी खराब हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :अगले सात दिन यहां होगी बरसात, देखिए आज कहां बरसेंगे मेघ - Monsoon in rajasthan

जिला मुख्यालय समेत राजाखेड़ा, सैपऊ और बाड़ी उपखंड में भी बारिश हुई है. बारिश से खरीफ फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. बाजरा, दलहन, तिलहन, ग्वार, ज्वार, मक्का आदि फसलें जल भराव से सड़ने की कगार पर पहुंच गई है. किसानों का चारा भी बर्बाद हो रहा है. उधर मौसम विभाग पूर्वी राजस्थान में फिर से बारिश की चेतावनी दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details