धौलपुर :आसमान से बरस रही आफत अब आमजन के साथ जानवरों के लिए भी जानलेवा बनती जा रही है. सैपऊ कस्बे के बाड़ी मार्ग स्थिति पार्वती नदी के पुराने पुल पर शुक्रवार को पानी के तेज बहाव में करीब एक दर्जन गाय बह गईं. सभी गाय करीब दो किलोमीटर तक नदी के तेज बाहव में तैरती रहीं. इसके बाद एक के बाद एक सभी गाय बाहर निकल आई. उधर पार्वती नदी के सखवारा घाट पर गुरुवार को डूबे युवक का अभी तक सुराग नहीं लग सका है. सेल्फ डिफेंस की टीम युवक को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है. नदी में नहाते समय युवक बंटू पुत्र रामदीन डूब गया था.
बारिश से हादसों में 5 की मौत : पिछले 30 घंटे से जिले में हो रही बारिश ने त्राहिमाम मचा दिया है. जिले के नदी, तालाब एवं जलाशय लबालब हो चुके हैं. बारिश से लोगों की दिनचर्या पर विपरीत असर पड़ रहा है. मकान धराशाई होने पर हादसे भी सामने आ रहे हैं. पिछले तीन दिन में नदी में डूबने से दो एवं मकान धराशाई होने से तीन लोगों की मौत हो गई है. धौलपुर शहर समेत ग्रामीण इलाके में जल-भराव के हालात बन गए हैं. खरीफ की फसल चौपट होने के कगार पर पहुंच चुकी है. उधर मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है. अगर आगामी दिनों में अधिक बारिश होती है, तो हालात और बद्तर हो सकते हैं.