राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्वती नदी के तेज बहाव में बही एक दर्जन गाय, पानी में डूबे युवक का नहीं लगा सुराग - Heavy Rain in Dholpur - HEAVY RAIN IN DHOLPUR

धौलपुर के सैपऊ में पार्वती नदी के पुराने पुल पर शुक्रवार को पानी के तेज बहाव में करीब एक दर्जन गाय बह गईं. हालांकि, करीब 2 किलोमीटर आगे जाकर सभी गाय नदी से बाहर निकल आई.

धौलपुर में भारी बारिश
धौलपुर में भारी बारिश (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 9:23 PM IST

तेज बहाव में बही एक दर्जन गाय (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर :आसमान से बरस रही आफत अब आमजन के साथ जानवरों के लिए भी जानलेवा बनती जा रही है. सैपऊ कस्बे के बाड़ी मार्ग स्थिति पार्वती नदी के पुराने पुल पर शुक्रवार को पानी के तेज बहाव में करीब एक दर्जन गाय बह गईं. सभी गाय करीब दो किलोमीटर तक नदी के तेज बाहव में तैरती रहीं. इसके बाद एक के बाद एक सभी गाय बाहर निकल आई. उधर पार्वती नदी के सखवारा घाट पर गुरुवार को डूबे युवक का अभी तक सुराग नहीं लग सका है. सेल्फ डिफेंस की टीम युवक को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है. नदी में नहाते समय युवक बंटू पुत्र रामदीन डूब गया था.

बारिश से हादसों में 5 की मौत : पिछले 30 घंटे से जिले में हो रही बारिश ने त्राहिमाम मचा दिया है. जिले के नदी, तालाब एवं जलाशय लबालब हो चुके हैं. बारिश से लोगों की दिनचर्या पर विपरीत असर पड़ रहा है. मकान धराशाई होने पर हादसे भी सामने आ रहे हैं. पिछले तीन दिन में नदी में डूबने से दो एवं मकान धराशाई होने से तीन लोगों की मौत हो गई है. धौलपुर शहर समेत ग्रामीण इलाके में जल-भराव के हालात बन गए हैं. खरीफ की फसल चौपट होने के कगार पर पहुंच चुकी है. उधर मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है. अगर आगामी दिनों में अधिक बारिश होती है, तो हालात और बद्तर हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-धौलपुर में जल भराव के हालात, खरीफ फसल चौपट, चारा भी हो रहा बर्बाद - heavy rain in dholpur

वहीं, जिले के राजाखेड़ा के गांव नादोली स्थित पार्वती नदी की रपट पर आज शाम पानी आने से रपट पर करीब दो से ढाई फीट पानी की चादर चलना शुरू हो गई है. रपट पर पानी की चादर चलने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. वहीं, रपट पर पानी देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. पानी के तेज बहाव के बीच रपट पर से कुछ लोग गुजरते हुए भी दिखाई दिए हैं. हालांकि, अब प्रशासन ने एतिहात के तौर पर पटवारी और सेक्रेटरी को मौके पर तैनात कर दिया है और रपट से आवागमन को पूरी तरह से बंद करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details