बूंदी :जिले में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद अलसुबह से बारिश का दौर जारी है. बूंदी शहर में नदी नाले उफान पर हैं. भारी पानी की आवक से शहर के बालचंदपाड़ा स्थित नवल सागर और जैतसागर से लगातार पानी की निकासी जारी है. इससे नागदी बाजार में तीसरी बार 5 फीट से अधिक पानी भर गया है. मौजूदा आलम यह है कि लोग रास्ता तक पार नहीं कर पा रहे हैं.
इसके चलते शहर की महावीर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी सहित विभिन्न कॉलोनियां जलमग्न हो गई है और शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शहर के निचली कॉलोनी व अन्य इलाकों के मकानों में भी पानी घुस गया है, जिससे घर में रखे खाने पीने और अन्य सामान भीग गए. ऐसे में जलभराव की समस्या के बीच लोग मकान की दूसरी मंजिल व छत पर शरण लेने को मजबूर हैं.