अंबाला : हरियाणा के गुरुग्राम के साथ अंबाला में भी भारी बारिश देखने को मिली. अंबाला में आज सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी था. कुछ ही घंटों की बारिश से शहर में बाढ़ जैसा नज़ारा देखने को मिला. बारिश का पानी लोगों के घरों में भर गया. कई इलाकों में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक 71 एमएम की बारिश हो चुकी है.
अंबाला में जोरदार बारिश :अंबाला में मौसम ने करवट बदली और रात से आसमान में छाए घने काले बादल सुबह होते ही बरस पड़े. सुबह से हो रही तेज़ बारिश के चलते अंबाला में सड़कें और गालियां डूब गई. बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली और मौसम सुहावना हो गया लेकिन जल भराव की समस्या से उन्हें दो-चार होना पड़ा है. हालात इस कदर बिगड़े कि अंबाला का नगर निगम भी पानी में डूब गया. वहीं अंबाला कैंट का महेश नगर थाना भी पानी में डूब गया. कई जगहों पर सड़कों पर ढाई से 3 फुट पानी नज़र आया.
लोगों के घरों में घुसा पानी :अंबाला कैंट की न्यू कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. अंबाला शहर के कपड़ा मार्केट सेक्टर 9 और 10 के अलावा अंबाला के कपड़ा मार्केट, जगाधरी गेट, अंबाला छावनी के सदर एरिया, महेश नगर, राम नगर, गोविंद नगर में भी जलभराव देखने को मिला है.गनीमत ये रही कि अंबाला कैंट टांगरी नदी में पहाड़ी पानी नहीं आया नहीं तो हालत और भी बद से बदतर हो जाते. हर बार प्रशासन दावे जरूर करता है कि अबकी बार जल भराव नहीं होगा लेकिन ज़रा सी बारिश से प्रशासन के दावों की पोल खुल जाती है. हालांकि किसानों के लिए बारिश किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि फसलों के लिए बारिश रामबाण का काम करेगी.