छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बारिश का प्रचंड प्रहार, गांव टापू बने, लोग खाने पीने के सामान के लिए भटक रहे, बीजापुर में नगरसेना बनी देवदूत - Heavy rain hits Chhattisgarh - HEAVY RAIN HITS CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. बीजापुर में हालत चिंताजनक है. कई इलाकों में पानी भर गया है. छत्तीसगढ़ के देवदूत यानी नगरसेना के बचाव दल लोगों की मदद कर रहे हैं.

CG DEVDOOT NAVY RESCUE SQUAD
छत्तीसगढ़ का देवदूत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 26, 2024, 5:41 PM IST

बीजापुर:छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. इस बीच बस्तर संभाग का नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में भारी बारिश के कारण कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट चूका है. इस बीच छत्तीसगढ़ नगर सेना के बचाव दल अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं.

भारी बारिश में छत्तीसगढ़ के देवदूत तैनात (ETV Bharat)

कई गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क: दरअसल बीजापुर जिले में लगातार बारिश के कारण इंद्रावती और तालपेरू नदी उफान पर है. इस कारण भोपालपटनम, भैरमगढ़, बीजापुर सहित उसूर ब्लॉक के कई गांवों का जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

छत्तीसगढ़ में गांव टापू बने: इंद्रावती नदी में जल स्तर बढ़ने से तारलागुड़ा इलाका फिर टापू बन गया है. रामपुरम और तेकूलगुडम नेशनल हाइवे पर जाम जैसे हालात हैं. बाढ़ की जद में कई गांव आ चुके हैं. इसमें देपला, मेटलाचेरू, दुधेडा, तारुड, भद्रकाली, तारलागुडा, अन्नारम सहित दर्जन भर से ज्यादा गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है.

रोजमर्रा की सामग्री के लिए भी मुश्किल: भोपालपटनम से सटे महाराष्ट्र सोमनपल्ली के पास इंद्रावती का पानी रोड तक पहुंच गया है, जिससे रास्ता बंद हो गया है. मार्ग बंद होने और बारिश के कारण लोगों को रोजमर्रा की सामग्री के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

छत्तीसगढ़ के देवदूत दल बल के साथ तैनात: भारी बारिश के बीच नगरसेना का बचाव दल पूरी मुस्तैदी के साथ नदी नालों में तैनात है. ये जरूरतमंदों के अलावा बीमार लोगों को नदी पार कर अस्पताल पहुंचाने का काम कर रहे हैं. नगर सेना के जवानों ने एक प्रसूता महिला और उसके बच्चे को उफनती नदी पार कर अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि स्वास्थ विभाग की सूचना पर पेधाकव्वाली नदी से नवजात और उसकी मां को सुरक्षित नदी पार करा कर अस्पताल पहुंचाया गया.

बीजापुर में सुरक्षाबलों के जवान बने देवदूत, भयंकर बाढ़ में बचाई गर्भवती महिला और बच्चे की जान - Bijapur security forces
बीजापुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा, बस्तर तेलंगाना मार्ग बहाल - Flood in Bijapur due to heavy rain
गर्भवती महिलाओं के लिए नगर सैनिक बने देवता, उफनती नदी को पार कर पहुंचाया अस्पताल - Bijapur Flood

ABOUT THE AUTHOR

...view details