पटना :बिहार में आज भयंकर बारिश का पूर्वानुमान है. पटना मौसम विभाग की मानें तो पूरे बिहार में तूफानी बारिश होगी. पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक 100 फीसदी तक बारिश का अनुमान है. अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी तो वहीं तीसरे दिन चक्रवात का असर थोड़ा कम रहेगा लेकिन तीसरे दिन भी ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश होगी.
बिहार में तीन दिनों तक घमासान : मौसम विभाग के पैटर्न पर नजर डालें तो पहले दिन यानी आज रात से कल सुबह तक किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी,सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण (यलो अलर्ट), पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर (ऑरेंज अलर्ट), दरभंगा,सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली, सिवान, सारण, पटना, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में ऐसी बरसात होगी जैसा न तो सावन में हुई न ही भादों. इस बार बरसात के मौसम के आखिर में चक्रवात के कारण ऐसी स्थिति बन रही है.
दूसरे दिन इन जिलों में होगी तूफानी बारिश : पहले दिन बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास,अरवल और औरंगाबाद में भी बारिश होगी लेकिन उपरोक्त जिलों के मुकाबले थोड़ी कम बारिश होगी. दूसरे दिन यही बादल गया से बांका, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, पटना, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय,मुंगेरऔर नवादा की तरफ फैल जाएंगे और लगभग इनकी डेनसिटी एक समान रहेगी. यहां पर लगभग 75 फीसदी तक बारिश की संभावना बन रही है.