झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश से निरसा के झिलिया में आई बाढ़, कई घरों में घुसा पानी, जान बचाने के लिए लोग ले रहे हैं दूसरी जगह शरण - flood in Jhiliya - FLOOD IN JHILIYA

धनबाद के निरसा में झिलिया उफान पर है. बाढ़ जैसी स्थिति के कारण सैकड़ों घरों में बारिश का पानी घुस गया है. जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर शरण ले रहे हैं. बीडीओ और पूर्व विधायक ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया है.

flood in Jhiliya
झिलिया में बाढ़ (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 10:25 AM IST

धनबाद: जिले में भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुसने लगा है. कुमारधुबी के शिवलीबाड़ी पूर्व, मेढ़ा पंचायत और चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के नीचू धौड़ा, बगानधोरा झिलिया के किनारे बसे सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है. झिलिया एक बार फिर विकराल रूप लेती दिख रही है. अगर यही स्थिति आगे भी जारी रही तो इसके भयावह होने की संभावना है. लोग जान बचाने के लिए आसपास के घरों में शरण ले रहे हैं. कई घरों में सुबह से ही चूल्हा नहीं जला है. लोग भूखे-प्यासे परिवार के साथ जान बचाने में लगे हुए हैं.

भारी बारिश से निरसा के झिलिया में आई बाढ़ (ईटीवी भारत)

झिलिया के विकराल रूप को देख पूर्व विधायक अरूप चटर्जी और एग्यरकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने पूरे इलाके का जायजा लिया. लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझा और किसी भी तरह की परेशानी होने पर हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि एक बार फिर झिलिया का पानी सैकड़ों लोगों के घरों में घुस गया है और कई लोगों के घरों में घुसता जा रहा है. लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की गई है. खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.

वहीं बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि मुझे ग्रामीणों से झिलिया में बारिश के पानी के बारे में जानकारी मिली है, तब से मैं हर इलाके का दौरा कर रही हूं, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है, प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है.

इससे पहले भी झील ने तबाही मचाई थी, 2018 और 2021 में भी भीषण बाढ़ आई थी, जिसमें सैकड़ों लोग प्रभावित हुए थे, उस समय काफी नुकसान हुआ था, तत्कालीन उपायुक्त ए डोडे ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक किसी को सहायता राशि नहीं मिली है, आज फिर दर्जनों परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details