उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में बारिश ने बरपाया कहर, कोठियालसैंण के पास बुराली में घरों में घुसा मलबा, लोगों में दहशत का माहौल - Chamoli Heavy Rain - CHAMOLI HEAVY RAIN

Heavy Rain In Chamoli चमोली में भारी बारिश से लोगों के घरों में मलबा घुस गया, जिससे लोग रात भर सो नहीं पाए. वहीं घरों में मलबा घुसने से लोगों का सामान पूरा खराब हो गया.

Debris entered people's homes in Chamoli
चमोली में लोगों के घरों में घुसा मलबा (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 26, 2024, 10:57 AM IST

चमोली:बीतीदेर रात चमोली जनपद में हुई मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ है.कोठियालसैंण के पास बुराली में नाले के पानी से हुए भूस्खलन से पांच लोगों के घरों में मलबा घुसा गया है. वहीं कई आवासीय घर खतरे की जद में आ गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग,नगर पालिका और एनएच की लापरवाही के कारण नाली का पूरा पानी लोगों के घरों में घुसा है.

गौर हो कि चमोली जिले में भारी बारिश से कई घरों में मलबा घुस गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं घरों में मलबा घुसने से लोग आक्रोशित है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग,नगर पालिका और एनएच की लापरवाही से उनके घरों में मलबा घुसा है. स्थानीय निवासी रोशन कुमार के घर में पानी दीवार तोड़कर अंदर घुस गया, जिससे घर में रखा सामान पूरी तरह से खराब हो गया. घटना के बाद पटवारी और तहसीलदार ने निरीक्षण कर प्रभावितों को रहने के लिए उचित कार्रवाई करने की बात कही है. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. घरों में मलबा घुसने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

टिहरी में भारी बारिश का कहर:वहीं टिहरी टिहरी जिले में भारी बारिश ने कहर बरपाया है. बालगंगा के उफान पर आने के कारण लोगों को रात को घर खाली करना पड़ा. भारी बारिश से टिहरी जिले के कई मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं भारी बारिश से टिहरी में कृषि भूमि और मार्ग ध्वस्त हो गए हैं.
पढ़ें-भारी बारिश से यमुनोत्री धाम में कार्यालय, रसोईघर को पहुंचा नुकसान, 3 खच्चर और एक बाइक बही

ABOUT THE AUTHOR

...view details