उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं में भारी बारिश का अलर्ट जारी, नैनीताल जिले में आज बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी - Rain alert in Kumaon division - RAIN ALERT IN KUMAON DIVISION

Rain alert in Kumaon division, Schools closed in Nainital district, nainital rain alert कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जिसके बाद नैनीताल जिलाधिकारी ने स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं.

RAIN ALERT IN KUMAON DIVISION
नैनीताल जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2024, 6:16 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 6:12 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है. बारिश के चलते जगह-जगह पहाड़ों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. पिथौरागढ़ और चंपावत में भारी बारिश के चलते भूस्खलन से कई सड़क बंद हो गई हैं. बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. उत्तराखंड मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके बाद जिला प्रशासन नैनीताल ने एक बार फिर से नैनीताल जिले में कक्षा 1 से लेकर 12 तक और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों 16 सितंबर दिन शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया है.

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने नैनीताल जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों की 13 सितंबर शुक्रवार यानि आज अवकाश घोषित किया है. राज्य मौसम विभाग ने कई जनपदों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है. कुछ पर्वतीय जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार उधम सिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कई जगह पर तेज बारिश हो सकती है. जिसको देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल में 13 सितंबर यानि आज अवकाश घोषित किया है.

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किया है. इसके अलावा पहाड़ी मार्गों पर लोगों को बेवजह यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. इसके अलावा भारी बारिश होने की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश भी दिया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में मुश्किल भरे रहेंगे अगले 24 घंटे, इन जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान - Uttarakhand Weather Updates

Last Updated : Sep 13, 2024, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details