हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में भारी ओलावृष्टि, खेतों में लगी खड़ी फसलें बर्बाद तो मंडी में रखी फसल भी भीगी - HAILSTORM IN FATEHABAD

हरियाणा में कई दिनों से बारिश हो रही है. इसी बीच कुछ जगहों पर ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

Heavy hailstorm in Fatehabad
फतेहाबाद में भारी ओलावृष्टि (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 27, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 6:12 PM IST

फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद जिले में शुक्रवार को बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया. जिले के कई हिस्सों में ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान तिलहन और सब्जियों की फसलों को हुआ है. दूसरी ओर विभिन्न मंडियों में लोडिंग के लिए पहुंची धान व अन्य फसलें भीगने से खराब हो चुकी हैं.

बताया जा रहा है कि मंडी में पड़ी धान कुछ व्यापारियों की थी तो कुछ किसान बेचने के लिए लेकर आये थे. इनमें से कुछ की लोडिंग हो ही रही थीी कि बीच में बारिश हो गई. वहीं कुछ का लोडिंग होना बाकी था. मौसम में बदलाव से कई इलाकों में तापमान और ज्यादा गिरने से सर्दी बढ़ने का अनुमान है.

फतेहाबाद में भारी ओलावृष्टि (Etv Bharat)

कई गांवों में हुआ फसलों को नुकसानःशुक्रवार दोपहर ढाई बजे एकाएक मौसम बदला और कई गांवों में ओलावृष्टि हुई. किसानों ने बताया कि इस ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान सरसों की फसल को हुआ है. दो दिन पहले जो फसल अच्छी नजर आ रही थी, इस ओलावृष्टि से सब नष्ट हो गई. धांगड़ गांव, बीघड़ गांव, सालमखेड गांव, बड़ोपल, भिरडाना, ढाणी माजरा आदि गांवों में ओलावृष्टि से नुकसान देखने को मिला है. दूसरी ओर कुछ गांवों में जहां सिर्फ बारिश हुई, वहां के किसान खुश हैं कि अब सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ेगी.

सरकार से लगाई मुआवजे की गुहार :फतेहाबाद जिले के विभिन्न गावों के किसानों ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही थी, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट ली और अनेक गांवों में ओलावृष्टि हुई. करीब पांच से सात मिनट की ओलावृष्टि ने हम किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया. गेहूं की फसल से अधिक सरसों की फसल को नुकसान हुआ है. किसानों ने कहा कि राज्य सरकार फसल नुकसान का आकलन कर मुआवजे का भुगतान करे.

ये भी पढ़ें :

हरियाणा में तेज बारिश से लुढ़का पारा, शीतलहर-धुंध का अलर्ट, किसानों के खिले चेहरे - HEAVY RAIN IN HARYANA

Last Updated : Dec 27, 2024, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details