ETV Bharat / state

फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस का मेगा प्लान तैयार, डीसीपी, 12 एसीपी समेत 600 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात - FARIDABAD SURAJKUND FAIR

सूरजकुंड शिल्प मेले में फुलप्रूफ सुरक्षा की व्यवस्था होगी. ड्रोन, सीसीटीवी के साथ कमांडो फोर्स की तैनाती रहेगी.

security at Surajkund fair
सूरजकुंड मेले में फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेगा प्लान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2025, 11:01 PM IST

फरीदाबाद: सूरजकुंड में 7 फरवरी से 38वां शिल्प मेला आरंभ होने जा रहा है. मेले में फुलप्रूफ सुरक्षा के लिए फरीदाबाद पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. मेले की सुरक्षा में 1600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. फरीदाबाद के पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अभिषेक जोरवाल को मेले में सुरक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

लाखों मेहमान आयेंगे मेले मेंः पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि सूरजकुंड मेले में देश-विदेश से लाखों की संख्या में आगंतुक आयेंगे. इसके अलावा कई वीआईपी और वीवीआईपी का भी मेले में आगमन होगा. कई सांस्कृतिक प्रोग्रामों का भी आयोजन होगा. इसको देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूर्ण तैयारी कर ली है. पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी को मेले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. नोडल अधिकारी की देखरेख में मेले की सुरक्षा व्यवस्था होगी.

डीएसपी रैंक के 12 अधिकारी सुरक्षा में करेंगे सहयोगः पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने मेले में सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उनकी सहायता के लिए 12 ACP/DSP रैंक के अधिकारियों को तैनात किया गया है. साथ ही फरीदाबाद पुलिस की तरफ से 1600 से अधिक पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं.

2 शिफ्टों में होगी ड्यूटियांः मेले में लगाई गई ड्यूटियां 2 शिफ्टों में रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेले को 6 पुलिस जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन का सुपरविजन एक ACP/DSP स्तर के अधिकारी का होगा. मेला में VVIP गेट सहित कुल 5 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं.

कमांडो फोर्स रहेंगे तैनातः मेला परिसर में 10 मचान लगाई गई है, जहां पर पुलिस दूरबीन के साथ निगरानी रखेंगे. इसके साथ ही मेला परिसर के विभिन्न जोन में 10 पिकेट लगाई गई है, जहां पर प्रत्येक पिकेट पर कमांडो फोर्स असलहा और वॉकी टॉकी सेट सहित तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है.

600 CCTV कैमरों की नजर में होगा मेला क्षेत्रः मेले में 600 के करीब उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरों के माध्यम से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर सुरक्षा की दृष्टि से बारीकी से नजर रखी जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपराध शाखा और महिला पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया गया है. एंटी डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वॉड टीम की भी ड्यूटियां 24 घंटे के लिए लगाई गई हैं. मेले की सुरक्षा में 3 शिफ्ट में 6 नाके लगाए गए हैं. साथ ही बाहरी सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए अलग से 10 नाके और 8 बैरिकेट प्वाइंट पर सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए हैं.

ड्रोन की निगरानी में होगा मेला क्षेत्रः ड्रोन के माध्यम से भी मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी. मेले में आगुंतकों की सुविधा के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है. कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की पुलिस मदद और आपात स्थिति में संपर्क करके पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही खोया पाया काउंटर भी बनाए गए हैं, जहां पर किसी वस्तु या व्यक्ति के गुम होने की सूचना दी जा सकती है.

10 पार्किंग की होगी व्यवस्थाः यातायात व्यवस्था के मद्देनजर पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया है. इस बार मेले में 10 सामान्य पार्किंग बनाई गई है, जहां पर यातायात पुलिस कर्मचारियों द्वारा सुचारू रूप से वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए 4 PCR और 6 RIDER की ड्यूटियां लगाई गई है, जो दिन-रात 2 शिफ्टों में लगातार ड्यूटियां करेंगे.

ये भी पढ़ेंः
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025, 9वीं और 11वीं के एग्जाम के डेट का ऐलान, जल्द डाउनलोड कर लें एडमिट कार्ड - JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA EXAM

फरीदाबाद: सूरजकुंड में 7 फरवरी से 38वां शिल्प मेला आरंभ होने जा रहा है. मेले में फुलप्रूफ सुरक्षा के लिए फरीदाबाद पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. मेले की सुरक्षा में 1600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. फरीदाबाद के पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अभिषेक जोरवाल को मेले में सुरक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

लाखों मेहमान आयेंगे मेले मेंः पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि सूरजकुंड मेले में देश-विदेश से लाखों की संख्या में आगंतुक आयेंगे. इसके अलावा कई वीआईपी और वीवीआईपी का भी मेले में आगमन होगा. कई सांस्कृतिक प्रोग्रामों का भी आयोजन होगा. इसको देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूर्ण तैयारी कर ली है. पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी को मेले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. नोडल अधिकारी की देखरेख में मेले की सुरक्षा व्यवस्था होगी.

डीएसपी रैंक के 12 अधिकारी सुरक्षा में करेंगे सहयोगः पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने मेले में सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उनकी सहायता के लिए 12 ACP/DSP रैंक के अधिकारियों को तैनात किया गया है. साथ ही फरीदाबाद पुलिस की तरफ से 1600 से अधिक पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं.

2 शिफ्टों में होगी ड्यूटियांः मेले में लगाई गई ड्यूटियां 2 शिफ्टों में रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेले को 6 पुलिस जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन का सुपरविजन एक ACP/DSP स्तर के अधिकारी का होगा. मेला में VVIP गेट सहित कुल 5 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं.

कमांडो फोर्स रहेंगे तैनातः मेला परिसर में 10 मचान लगाई गई है, जहां पर पुलिस दूरबीन के साथ निगरानी रखेंगे. इसके साथ ही मेला परिसर के विभिन्न जोन में 10 पिकेट लगाई गई है, जहां पर प्रत्येक पिकेट पर कमांडो फोर्स असलहा और वॉकी टॉकी सेट सहित तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है.

600 CCTV कैमरों की नजर में होगा मेला क्षेत्रः मेले में 600 के करीब उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरों के माध्यम से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर सुरक्षा की दृष्टि से बारीकी से नजर रखी जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपराध शाखा और महिला पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया गया है. एंटी डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वॉड टीम की भी ड्यूटियां 24 घंटे के लिए लगाई गई हैं. मेले की सुरक्षा में 3 शिफ्ट में 6 नाके लगाए गए हैं. साथ ही बाहरी सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए अलग से 10 नाके और 8 बैरिकेट प्वाइंट पर सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए हैं.

ड्रोन की निगरानी में होगा मेला क्षेत्रः ड्रोन के माध्यम से भी मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी. मेले में आगुंतकों की सुविधा के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है. कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की पुलिस मदद और आपात स्थिति में संपर्क करके पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही खोया पाया काउंटर भी बनाए गए हैं, जहां पर किसी वस्तु या व्यक्ति के गुम होने की सूचना दी जा सकती है.

10 पार्किंग की होगी व्यवस्थाः यातायात व्यवस्था के मद्देनजर पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया है. इस बार मेले में 10 सामान्य पार्किंग बनाई गई है, जहां पर यातायात पुलिस कर्मचारियों द्वारा सुचारू रूप से वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए 4 PCR और 6 RIDER की ड्यूटियां लगाई गई है, जो दिन-रात 2 शिफ्टों में लगातार ड्यूटियां करेंगे.

ये भी पढ़ेंः
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025, 9वीं और 11वीं के एग्जाम के डेट का ऐलान, जल्द डाउनलोड कर लें एडमिट कार्ड - JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA EXAM
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.