झांसी :जिले में मंगलवार सुबह 4 बजे हुई तेज और मध्यम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिले में सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान मोठ तहसील में हुआ है. खेतों में खड़ी फसलों के अलावा कटी रखी मटर, मसूर, सरसों की फसलें सबसे ज्यादा खराब हुई हैं. किसानों ने सरकार से ओलावृष्टि और बारिश से खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर जल्द मुआवजे की गुहार लगाई है.
बारिश ने खड़ी की किसानों के लिए बड़ी मुसीबत :झांसी में सोमवार सुबह से ओलों के साथ-साथ कभी तेज तो कभी रूकरुक कर हो रही बारिश ने किसानों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी की है. सबसे ज्यादा मोठ तहसील के ग्राम पंचायत पांडौरी मुनकपुरा, चेलरा, नंदपुरा, सेना, जौरा, सिमरिया, लड़वरा में ओले गिरने से खेतों में खड़ी व कटी रखी फसलें बर्बाद हुई हैं. बबीना क्षेत्र के लहर ठकरपुरा, किच्लवारा, खजराहा, पूंछ क्षेत्र के धौरका, सिंकदरा, बाबई, बरौदा समेत दो दर्जन से अधिक गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. तेज हवाएं चलने से गेहूं की फसल बिछ गई और मटर, चना, मसूर, गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
ज्यादातर फसलें :भरारी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह का कहना है कि इस समय ज्यादातर फसलें पकाव पर रहती हैं और बारिश और ओले गिरने से फसल गिर जाती है. जिससे फसल नष्ट हो जाती हैं. वहीं, बुंदेलखंड में कुछ किसानों ने फसलों की कटाई शुरू कर दी थी, जोकि अभी खेत पर ही रखी हुई थी. इस बारिश ने उसको भी भिगोकर पूरी तरह नष्ट कर दिया है. बुंदेलखंड की अगर हम बात करें तो ज्यादातर फसलों को बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान ही हुआ है. बारिश से खेत में खड़ी गेहूं, मटर, चना, सरसों, मसूर, सब्जी आदि फसलों को नुकसान हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आगे भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.