आगराः आगरा में हाथरस मार्ग स्थित एक फार्म हाउस में मंगलवार रात जयमाल के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इससे शादी में हल्ला मच गया. दुल्हन ने सिपाही दूल्हे की अतिरिक्त दहेज में 30 लाख की डिमांड और परिजन के साथ किए अभद्र व्यवहार से आहत होकर फेरे लेने से इनकार कर दिया. दुल्हन ने साफ कहा कि ऐसे दहेज लोभी से शादी नहीं करेगी. ऐसे युवक को तो पुलिस की वर्दी पहनने का भी हक नहीं जो शादी से पहले इज्जत नहीं कर रहा तो शादी के बाद क्या करेगा? इस मामले में खंदौली थाना में दुल्हन के पुलिसकर्मी पिता ने सिपाही दूल्हे के खिलाफ मुकदमा लिखाया है. मामला पुलिस महकमा में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि दुल्हन के पुलिसकर्मी पिता ने बेटी की शादी सिकारपुर, बुलंदशहर निवासी रवि कुमार के साथ तय की थी. उन्होंने तहरीर में पुलिस को बताया कि रवि कुमार यूपी पुलिस में सिपाही है और उसकी वर्तमान में आगरा के छत्ता थाना में तैनाती है. दुल्हन का पिता भी छत्ता थाना में रहे हैं. उन्होंने शादी के लिए भव्य इंतजाम किए. एक फार्म हाउस को दुल्हन की तरह सजा हुआ था. घरातियों ने बरात का भव्य स्वागत किया. बारात पर पुष्प वर्षा की. बारात में पुलिस कर्मी शामिल हुए. धूमधाम से बारात भी चढ़ी.
दुल्हन के पिता ने खंदौली थाना पुलिस को बताया कि पहले यह बात हुई थी कि शादी में कार और पूरा सामान देंगे. इसके अतिरिक्त जो खर्चा होगा खुशी-खुशी करेंगे. दूल्हा रवि धीरे-धीरे अपनी मांग बढ़ाने लगा. अचानक रवि ने 30 लाख के खर्चे की मांग की. उसने हंगामा किया. अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर गाली गलौज की.
सिपाही और मंगेतर की चैटिंग वायरल: दूल्हा रवि कुमार की अपनी मंगेतर से व्हाट्सएप पर चेट होती थी. सगाई में दिए दहेज के सामान को लेकर भी भला-बुरा लिखा था. पहले तो दुल्हन ने उसकी बातों को नजरंदाज किया. समझा कि ये सब मजाक है. जब सिपाही ने उसे कुछ गालियां भी लिखी थीं तो उसका विरोध किया था. उसने अपने घर वालों को यह बात बताई थी. जिस पर सबने कहा कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा. परेशान न हो. शादी ब्याह में इस तरह सामान और दहेज को लेकर चलता है. वह खामोश रही. दुल्हन ने बताया कि शादी वाले दिन दूल्हे ने नाटक शुरू कर दिया. जिसे देखकर मैं हैरान रह गई. मुझे लगा कि शादी की बुरी तरह से फंस जाएगी इसलिए , शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के इनकार के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया. माहौल गर्मा गया. मामला मारपीट तक पहुंच गया. वहीं, चैटिंग में दूल्हे ने ऊंटपटांग शब्द लिखे हैं.
दुल्हन के पिता की तहरीर पर मुकदमाः शादी में शामिल पुलिस कर्मियों की मानें तो मारपीट तक हुई. सूचना पर खंदौली थाना पुलिस पहुंची. पहले मामला महकमा का होने की वजह से समझौते के प्रयास किए गए, पर बात नहीं बनी. क्योंकि, दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया था. खंदौली थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर दहेज, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धारा के तहत मुकदमा लिखा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः दुनिया भर में अयोध्या का डंका, 15 दिन में 5 कीर्तिमान, अब छठा रिकॉर्ड बनाने की चल रही तैयारी