बूंदी. जिले के हिण्डोली क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह भैसों से भरी मेटाडोर और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हो गए. ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर घायलों व मृतकों को हिण्डोली अस्पताल पहुंचाया. हिण्डोली डीएसपी घनश्याम मीणा भी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया.
हिंडोली थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि गुरुवार सुबह एक कार और मेटाडोर में आमने सामने की टक्कर हो गई. कार सवार लोग चारधाम की यात्रा कर हरिद्वार से गुजरात जा रहे थे, जबकि मेटाडोर भैंसे लेकर जा रही थी. कार में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.