रांची: झारखंड के लोग चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान हैं. पश्चिम से आ रही गर्म हवा के थपेड़ों ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. पलामू और गढ़वा जिले में तापमान अर्धशतक तक पहुंचने को बेताब है. ऐसे में राज्य के कई हिस्सों से हीट वेव से आ रही मौत की अपुष्ट खबरों के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है.
हीट वेव को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक द्वारा इसी वर्ष अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में सभी सिविल सर्जन को जारी पत्र के अनुरूप फिर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर लेने को कहा गया है. झारखंड में नेशनल प्रोग्राम ऑफ क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ राघवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सभी सिविल सर्जन को अपने अपने सदर अस्पताल में 08-10 बेड का हीट वेब वार्ड बनाने, पर्याप्त मात्रा में IV फ्लूइड, ओआरएस, कूलिंग व्यवस्था करने के साथ साथ हीट वेव से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर देने को कहा गया है.
रांची सदर अस्पताल में बना विशेष वार्ड- डॉ विमलेश सिंह
रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बिमलेश कुमार सिंह ने कहा कि लू लगने के मरीजों को उच्च स्तरीय मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए सदर अस्पताल पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के पांचवें तल्ले पर 08 बेडेड वार्ड बनाया गया है.
क्या है लू लगने के लक्षण और बचने के उपाय
गर्म हवाओं की वजह शरीर मे पानी और मिनरल की के चलते तेज बुखार, उल्टी, कमजोरी, सिर दर्द, चक्कर आना जैसी स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं. सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हरिश्चन्द्र ने बताया कि लू से बचने के लिए बासी खाने से परहेज करना चाहिए, भोजन में तरल पदार्थ और पानी वाले फल जैसे नारियल पानी, तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी, आम का शर्बत, लस्सी, छाछ का उपयोग करें. धूप के एक्सपोजर से खुद को बचाएं. बहुत जरूरी हो तो पूरा शरीर ढक कर ही घर से बाहर निकलें. तेज बुखार होने, घबराहट होने पर तत्काल चिकित्सक की परामर्श लें, इसमें पीड़ित को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ सकती है.