हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सताने लगी है गर्मी! अंबाला में दिखा हीटवेव का असर, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या - Heat Web in Haryana

Heat Web in Haryana: हरियाणा में मई महीने के पहले हफ्ते में ही हीटवेव का असर दिखना शुरू हो गया है. गर्मी से परेशान लोग गन्ने का जूस पिते नजर आए. जबकि अस्पतालों में मरीजों की काफी भीड़ भी देखी गई. सिविल अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि हीटवेव का असर दिखना शुरू हो गया है. लोगों को अपना ख्याल रखना चाहिए, धूम में जाने से बचाव करना चाहिए. अंबाला में मंगलवार शाम 5 बजे के करीब पारा 39 डिग्री के पार दर्ज किया गया.

Heat Web in Haryana
Heat Web in Haryana (ईटीवी अंबाला)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 7, 2024, 4:57 PM IST

Updated : May 7, 2024, 6:25 PM IST

Heat Web in Haryana (ईटीवी भारत अंबाला)

अंबाला:इन दिनों गर्मी से पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते हरियाणा के अंबाला में हीटवेव का असर दिखने लगा है. बीते 3 दिनों से गर्मी के तीखे तेवर नजर आने लगे हैं. दोपहर के समय गर्म हवाओं के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों को मजबूरी में बाहर निकलना पड़ रहा है. वहीं, गर्मी की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा री है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि गर्मियों में पूरे कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें.

प्रचंड गर्मी का असर: तपती गर्मी में लोगों को पेयजल का सहारा लेना पड़ रहा है. गन्ने का जूस पीने आए लोगों ने बताया कि गर्मी ज्यादा बढ़ रही है. जिसके चलते अब गन्ने का जूस और नींबू पानी का सेवन करना पड़ रहा है. गर्मी से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इस बीच किसानों को भी खासी परेशानी हो रही है. किसानों को खेतों के साथ साथ अनाज मंडियों में भी मशक्कत करनी पड़ रही है.

मरीजों की बढ़ रही संख्या: वहीं, गर्मी के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. लू लगने से लोगों को पेट खराब, दस्त व पानी की कमी जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं. जिसके चलते सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजीव के गोयल ने बताया कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए. ज्यादातर काम सुबह या शाम के समय ही करें. ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ का सेवन करें. ताकि गर्मी के प्रकोप से बचा जा सके.

अंबाला का तापमान: अप्रैल का महीना तो ज्यादातर बरसात में निकल गया. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत थी. लेकिन मई महीने की शुरुआत में ही गर्मी से पारा बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. बता दें कि अंबाला में मंगलवार शाम 5 बजे के करीब तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में प्रचंड गर्मी से मिल सकती है राहत, इस दिन बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल - Weather Condition in Haryana

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा, आने वाले दिनों में प्रचंड गर्मी के आसार - Haryana Weather Update

Last Updated : May 7, 2024, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details