भिवानीः भीम स्टेडियम भिवानी में 76वें गणतंत्र दिवस पर हरियाणा की महिला बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान मंत्री ने विभिन्न विभागों की झांकियों का अवलोकन किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. मौके पर उन्होंने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया. साथ ही देश के लिए बलिदान देने वाले भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को भी सम्मानित किया गया.
भावुक हुई श्रुति चौधरी : भिवानी में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी भीम स्टेडियम में राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद भावुक हो गई और कहा कि मेरे पिता के नाम की पगड़ी मुझे मेरे दादा ने इसी भीम स्टेडियम में डाली थी. आज उसी पगड़ी में मैं यहां ध्वज फहराने पहुंची हूं. श्रुति चौधरी ने कहा कि गर्मी का समय आने को है और लोगों को पानी के लिए जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि किसानों से ज्यादा कोई पानी के बारे में नहीं जानता है.
6 हजार करोड़ रुपये की अटल भूजल योजना: गणतंत्र दिवस समारोह को आगे संबोधित करते हुए सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि आज पूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हम शहीदों के बलिदन की बदौलत आज खुली हवा में सांस ले पा रहे है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में प्रदेश को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने प्रदेश के शत-प्रतिशत टोलों पर पानी पहुंचाने के उद्देश्य से एक राज्य स्तरीय विशेष कार्य बल का गठन किया है. केंद्र सरकार की 6 हजार करोड़ रुपये की अटल भूजल योजना के तहत प्रदेश के 14 जिलों में सामुदायिक भागीदारी से भूजल प्रबंधन का कार्य भी किया जा रहा है.
527 करोड़ से 208 पुलों का पुननिर्माणः नहर नेटवर्क के आधुनिकीकरण के अंतर्गत साल 2024-25 के दौरान लगभग 1175 करोड़ की अनुमानित लागत से 251 चैनलों के पुनरुद्वार का कार्य किया जा रहा है. वर्ष 2024-25 के दौरान 527 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 208 पुलों का पुननिर्माण किया जा रहा है. महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे हिंसा और भेदभाव मुक्त वातावरण में विकास प्रक्रिया में बराबरी का योगदान देते हुए शान से रह सकें और बच्चों की अच्छी देखभाल के साथ एक सुरक्षित वातावरण दे सकें.
10 साल बाद लिंगानुपात 861 से बढ़कर 910 पहुंचाः प्रदेश में गिरते लिंगानुपात रोकने और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 22 जनवरी, 2015 को पानीपत की ऐतिहासिक धरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ कार्यक्रम की शुरुआत की थी. सरकार के प्रयासों से अब 10 वर्षों बाद प्रदेश का लिंगानुपात 861 से बढ़कर 910 पहुंच गया है. इसमें और सुधार के संजीदगी से प्रयास किए जा रहे हैं.
4000 आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूलों में किया गया अपग्रेडः प्री-स्कूल शिक्षा प्रदान करने के लिए 4000 आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूलों में अपग्रेड किया गया. राज्य भर के इन 4000 प्ले स्कूलों में आज तक 50,419 बच्चे नामांकित हैं. इसके अलावा 4000 और प्ले स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. आगनवाड़ी केन्द्रों के लाभपात्रों को स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा राज्य के 25,962 आंगनवाड़ी केन्द्रों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का निर्णय लिया गया है.