धौलपुर. जिले में गर्मी के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे हैं. नौतपा खत्म होने के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है. दिन का तापमान जहां 46 डिग्री के पार जा रहा है, तो वहीं रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है. बुधवार को धौलपुर जिले का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया था, जिसके बाद गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को धौलपुर जिले का अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया है. दिन के तापमान में जहां 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं रात के तापमान में भी 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिन गर्मी और भी बढ़ने की संभावना जताई गई है. धौलपुर जिले में बढ़े तापमान की वजह से लोगों को दिन और रात दोनों समय तपन का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी की वजह से जहां ताप घात के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, तो वहीं मौसमी बीमारियों के मरीज भी अस्पताल में पहुंचने लगे हैं. ऐसे में डॉक्टर ने दिन में घर से बाहर न निकलने की सलाह जारी की है.